Home मनोरंजन Ram Setu OTT Release: सिनेमाघरों के बाद ऑनलाइन रिलीज हुई अक्षय कुमार...

Ram Setu OTT Release: सिनेमाघरों के बाद ऑनलाइन रिलीज हुई अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’, इस ओटीटी ऐप पर है मौजूद

41
0

Ram Setu OTT: सुपरस्टार अक्षय कुमार की इस साल की पांचवी फिल्म ‘राम सेतु’ अब ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आप इस फिल्म को ऑनलाइन कहां देख सकते हैं.

Ram Setu Release On OTT: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इस साल की आखिरी फिल्म राम सेतु से फैंस को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी. ओपनिंग डे पर ‘राम सेतु’ (Ram Setu) ने बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस तो किया पर फिल्म सफल साबित नहीं हुई. ऐसे में अब सिनेमाघरों के बाद ‘राम सेतु’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आप इस फिल्म को कब और कहां किस ओटीटी ऐप पर देख सकते हैं.

इस ओटीटी ऐप पर रिलीज हुई ‘राम सेतु’

दिवाली के सीजन में सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘राम सेतु’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. ऐसे में अगर आपने इस फिल्म को अभी तक नहीं देखा है तो अब अक्षय कुमार की इस फिल्म को मशहूर ओटीटी ऐप अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है. हालांकि अभी इस फिल्म को रेंट के जरिए आप देख सकते हैं, लेकिन कुछ दिन बाद इस फिल्म को इस ऐप पर फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीम कर दिया जाएगा. दरअसल ‘राम सेतु’ फिल्म एक ऐसे मुद्दे पर बनी है जो रामायण में दिखाए गए राम सेतु के अस्तित्व के बारे में बताती है. हालांकि इस गंभीर टॉपिक पर बनाई गई ये फिल्म अपना जलवा बिखरने में नाकामयाब साबित हुई.

बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा ‘राम सेतु’ का हाल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ (Ram Setu) का बजट 150 करोड़ रहा था. ऐसे में फिल्म को ताबड़तोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जरूरत थी, लेकिन ये फिल्म अपने बजट का आधा कलेक्शन भी करने में बुरी तरह फेल रही. कोई मोई की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ‘राम सेतु’ बॉक्स ऑफिस पर महज 64 करोड़ का कलेक्शन ही कर सकी.