Home प्रदेश Parliament Session: JDU समेत कई विपक्षी दलों ने महिला आरक्षण विधेयक पास...

Parliament Session: JDU समेत कई विपक्षी दलों ने महिला आरक्षण विधेयक पास कराने की मांग की

26
0

संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है। इससे पहले एक बार फिर महिला आरक्षण विधेयक को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। कभी इसका विरोध कर चुके जेडीयू समेत कई विपक्षी दलों ने महिला आरक्षण विधेयक को इस सत्र में पेश करने और पारित कराए जाने की मांग की है।

विपक्षी दलों ने शीतकालीन सत्र को लेकर मंगलवार को हुई दो अहम बैठकों में महिला आरक्षण विधेयक का मुद्दा उठाया। शीतकालीन सत्र से पहले सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई।