झारखंड में हजारीबाग अदालत ने कल गुरुवार को रामगढ़ में एक निजी औद्योगिक कंपनी के परिसर में गोलीबारी से जुड़े मामले में क्षेत्र की कांग्रेस विधायक ममता देवी और छह अन्य को दोषी करार दिया.
दोषियों को सजा 12 दिसंबर को सुनाई जाएगी. वहीं भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दुरैस्वामी ने ब्रिटेन के महाराजा किंग चार्ल्स तृतीय को अपना परिचय पत्र सौंपा. इसी के साथ ब्रिटेन में भारत के नए उच्चायुक्त की तैनाती की औपचारिक शुरुआत हो गई. दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुजरात विधानसभा चुनाव में पांच सीट पर जीत हासिल की और 13 फीसदी मत हासिल किए. उसका यह प्रदर्शन उसके द्वारा किये गये जोरदार चुनाव प्रचार एवं उसके दावों के बिल्कुल अनुकूल नहीं है, लेकिन उसके लिए राष्ट्रीय पार्टी बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया.