Home Blog Page 2671

IPL : धोनी ने जड़ी ये स्पेशल डबल सेंचुरी, जानकर फैंस भी हो जाएंगे खुश

0

महेंद्र सिंह धोनी इतने महान फिनिशर और स्टार बल्लेबाज़ हैं कि उनकी बराबरी कोई नहीं कर सकता। आरसीबी के खिलाफ सीएसके भले ही हार गई पर धोनी ने अपनी 84 रनों की पारी से सभी का दिल जीत लिया।मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा है और 20 वें ओवर में 162 रन की दरकार थी और ऐसे में उमेश यादव के खिलाफ उन्होंने छक्कों और चौकों की बरसात कर दी है।

आखिरी ओवर की पहली पांच गेंदों पर धोनी 6, 4, 6, 2, 6 रन बनाए। आखिरी 1 गेंद पर दो रनों की जीत के लिए जरूरत थी पर पार्थिव पटेल की सटीक थ्रो पर शार्दुल ठाकुर रन आउट हो गए और सीएसके को हार मिली । धोनी ने 48 गेंदों पर यहां नाबाद 84 की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 7 छक्के लगाए।

इस मुकाबले में धोनी का सबसे बड़ा हाई स्कोर रहा है। इसके अलावा धोनी ने अपनी पारी के दौरान छक्कों का दोहरा शतक भी पूरा किया।

वह आईपीएल में यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं वैसे इस लिस्ट में पहले नंबर पर क्रिस गेल का नाम आता है जिन्होंने 12 मुकाबलों में 323 छक्के अब तक लगाए हैं।

वहीं इस सूची में दूसरे नंबर पर एबी डीविलियर्स हैं जिन्होंने 150 मुकाबलों में 204 छक्के लगाए हैं । महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल मुकाबले में छक्कों का दोहरा शतक पूरा किया है ।आईपीएल 12 में अब तक धोनी का लगातार जलवा देखने को मिल रहा है। इस सीजन में 16 छक्के जड़ चुके हैं। मौजूदा सत्र के 9 मुकाबलों में धोनी 4 बार नाबाद रहते हुए 104.66 की औसत और 137.11 के स्ट्राइक रेट से 314 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले हैं।

छत्तीसगढ़ : बालको सेवा निवृत्त मैत्री संघ ने किया मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन

0

कोरबा। कल शाम बालको सेवा निवृत्त मैत्री संघ के द्वारा मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन साई मंगलम बालको नगर में किया गया। संघ के महासचिव पीएल सोनी के संचालन में उमा चटर्जी, चौधरी दुष्यन्त शर्मा, केएन सेठ, केपी सोनी, सोधिया राय, जयपाल सिग, त्रिपाठी व अन्य सदस्यों ने मताधिकार के विषय पर अपने विचारों से सभी उपस्थित सदस्यों को मतदान के उपयोग का महत्व समझाया एवं मतदान न करने से होने वाले नुकसान से अवगत कराया।

शाल श्रीफल से आरती सोनी ने अतिथी का सम्मान किया। वार्ड 35 के पार्षद हितानंद अग्रवाल एवं संगीता दुबे ने सभी से अनुरोध किया कि देशहित मे सबल हाथों में अपने प्रतिनिधि का चयन करे। 10 वर्षीय सम्मान ने अपने मधुर गायन से सभी का मनमोह लिया आयोजन के अंत में राष्ट्रगान के साथ सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाया।

संयुक्त राष्ट्र ने श्रीलंका में हुये आतंकवादी हमले की निंदा की

0

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने श्रीलंका में आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुये हमले के दोषियों को सजा दिलाने का आह्वान किया। गुटेरेस के प्रवक्ता द्वारा जारी बयान में कहा गया कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख हमलों में मारे गये लोगों के परिवारों, श्रीलंका के लोगों और सरकार के प्रति गहरी संवदना प्रकट की है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है। श्रीलंका में रविवार को ईस्टर दिवस पर सिलसिलेवार बम विस्फोटों में 32 विदेशी नागरिकों समेत कम से कम 228 लोगों की मौत हो गई और 450 से अधिक घायल हो गये।

श्रीलंका में एक दशक पहले गृह युद्ध की समाप्ति के बाद से हिंसा की यह सबसे बड़ी घटना है। मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार रविवार को सुबह करीब आठ बजकर 45 मिनट पर तीन गिरजाघरों और तीन पांच-सितारा होटलों को निशाना बनाकर किये गये कम से कम आठ विस्फोट किये गये थे। पुलिस ने इसे योजनागत हमला बताया है। मीडिया रिपोर्टों में बताया गया कि श्रीलंकाई अधिकारियों ने हमलों के सिलसिले में 13 लोगों को हिरासत में लिया है। अभी तक किसी भी आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

ज्योतिनंद दुबे के पक्ष में दीपका नगर में हुआ रोड शो

0

कोरबा। भारतीय जनता पार्टी दीपका मंडल द्वारा कोरबा लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे के पक्ष में दीपका नगर में रोड शो एवं दीपका नगरवासियों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया गया।

त्रिवेणी संगम घाट में संपन्न हुआ अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन

0

राजिम। हनुमान जयंती के अवसर पर चैत पूर्णिमा को शाम 7:00 बजे वेदरतन सेवा प्रकल्प एवं आयाम महानदी की महाआरती समिति द्वारा अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन त्रिवेणी गंगा आरती घाट में किया गया। जिसमें श्रोतागण बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर हास्य, व्यंग्य,  श्रृंगार एवं गीत से सराबोर हो गए। कवियों ने एक से बढ़कर एक चुटकुले के साथ अपनी-अपनी विधा में कविताएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को हंसने और गुदगुदाने के लिए मजबूर कर दिया। श्रोतागण ताली बजाकर कविताओं को बड़े ध्यान से सुन रहे थे। वहीं देशभक्ति गीतों के माध्यम से भी समा बांधे रखा। सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजन-अर्चना के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सिवनी मध्यप्रदेश से पहुंचे हास्य कवि दिनेश देहाती ने चुटकुले के माध्यम से अपनी बात रखी और श्रृंगार व हास्य टुकड़िया देकर माहौल बना दिया।

उन्होंने कहा कि ख्वाहिशें गहरा समंदर भी खंगाल लेती है, एक बदसूरत सीप से खूबसूरत मोती निकाल लेती है। रायपुर से पहुंचे कवि मीर अली मीर ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति को रेखांकित करते हुए गीत प्रस्तुत किया। पंछी के धुन मा गाए बजाएं, गांव की लीला चाउंर के चीला, मेला मड़ाई मा ढेलवा झुलईया, नंदा जाही का रे नंदा जाही का, कमरा अऊ खुमरी अरई तुतारी आरा… ररा…ता…ता…छो। हास्य व्यंग्य के कवि काशीपुरी कुंदन ने हास्य कविताओं के माध्यम से लोटपोट कर दिया उनकी व्यंग्य टुकड़िया देखिए- न दादागिरी में है न नेतागिरी में है। असली मजा तो यारों चमचागिरी में है। भद्रावती महाराष्ट्र के आनंद राज आनंद ने महानदी की महिमा का गुणगान किया तथा गीत व गजल देकर माहौल में रंग भर दी। उन्होंने देर समय तक हास्य के पंक्तियां भी प्रस्तुत की और लोगों को खूब गुदगुदाया। गीतकार मूलचंद मयंक एवं अनीता देशमुख की कविताएं श्रोताओं के बीच गहरी छाप छोड़ी।

इस मौके पर वेदरतन सेवा प्रकल्प के अध्यक्ष अशोक राजपूत ने कहा कि महानंदी मैया के कृपा से आज का यह कवि सम्मेलन हो रहा है और आप सभी श्रोताओं की उपस्थिति ने यह बात सिद्ध कर दिया कि यह साहित्यिक नगरी है जिनकी  कविताओं की खुशबू सात समंदर पार में भी आलोक फैला रही है। पंडित रविशंकर शुक्ला सद्भाव साहित्य समिति के अध्यक्ष विक्रम मेघवानी ने चैत पूर्णिमा की बधाई दी तथा साहित्यिक आयोजन से ज्यादा से ज्यादा लोगों  जुड़ने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन युवा कवि एवं साहित्यकार संतोष कुमार सोनकर मंडल ने किया। इस अवसर पर आरबी शर्मा, आरएन तिवारी, बिहारी शर्मा अशोक गंगवाल, योगेंद्र राजपूत, महेश यादव, जे एस साहू, सनद शर्मा, लालचंद मेघवानी, चेतन मेघवानी, शरद शर्मा, अशोक शर्मा, संतोष सेन, दिनेश चौहान, किशोर निर्मलकर, व्यासनारायण चतुवेर्दी, सालिकराम सरसीज, गोपाल यादव, दानी राम, भोज राम साहू, आदि बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे।

अमेठी में राहुल गांधी के नामांकन पत्र पर आज फैसला संभव, कोर्ट पहुंचे वकील

0

नई दिल्‍ली : कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी द्वारा यूपी के अमेठी में दाखिल किए गए नामांकन पत्र की जांच पर आज फैसला हो सकता है. दरअसल राहुल गांधी केरल के वायनाड के अलावा यूपी के अमेठी से भी चुनाव लड़ रहे हैं. उन्‍होंने अमेठी में अपना जो नामांकन पत्र दाखिल किया है, उस पर यहां से ही निर्दलीय प्रत्‍याशी ध्रुवपाल कौशल ने आपत्ति दर्ज कराई थी. राहुल गांधी के नामांकन पत्र को लेकर दाखिल आपत्ति पर सुनवाई को लेकर कोर्ट पहुंच गए हैं.

उनके अनुसार राहुल गांधी ने अपने नामांकन पत्र में गलत जानकारी दी है. ध्रुवपाल ने रिटर्निंग आफिसर से इसकी जांच करने की मांग की थी. इस पी रिटर्निंग ऑफिसर ने राहुल के नामांकन पत्र की जांच 22 अप्रैल तक टाल दी थी. ऐसे में आज इस पर अहम फैसला आ सकता है.

ध्रुव लाल ने राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाते हुए उनके नामांकन पत्र की जांच की मांग की थी. उनके वकील रवि प्रकाश का कहना था है कि ब्रिटेन की एक रजिस्‍टर्ड कंपनी के दस्‍तावेजों में उन्‍होंने अपनी ब्रिटिश नागरिकता का उल्‍लेख किया है और गैर भारतीय देश में चुनाव नहीं लड़ सकता है.

रवि प्रकाश का कहना है कि इसके साथ ही राहुल शैक्षणिक सर्टिफिकेट में भी कई सारी गलतियां हैं. उन्‍होंने मांग की कि राहुल गांधी के असली शैक्षणिक दस्‍तावेज सामने आने चाहिए. बता दें राहुल गांधी केरल की वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं. वह वहां भी अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं.

वहीं बीजेपी ने भी राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाए थे. बीजेपी प्रवक्‍ता जीवीएल नरसिम्‍हा ने शनिवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके राहुल गांधी से उनकी नागरिकता को लेकर जवाब मांगा था. उन्‍होंने कहा था कि राहुल गांधी बताएं कि वह ब्रिटिश नागरिक हैं या नहीं? उन्‍होंने आरोप लगाया कि एक कंपनी में राहुल की नागरिकता ब्रिटिश दर्ज है.

बीजेपी प्रवक्‍ता जीवीएल नरसिम्‍हा के अनुसार राहुल गांधी और उनके वकील राहुल कौशिक अमेठी में नामांकन पत्र पर रिटर्निंग अफसर के ऑब्जेक्शन का जवाब नहीं दे सके हैं. उनको 22 तारीख का टाइम दिया गया है. ये आश्चर्य की बात है कि उनके पास जवाब नहीं था. कांग्रेस और राहुल गांधी को जवाब देना पड़ेगा.

हिंदू लोग आतंकवादी नहीं हो सकते हैं : दिग्विजय सिंह

0

हिंदू लोग आतंकवादी नहीं हो सकते हैं। यह कहना है सीनियर कांग्रेस लीडर दिग्विजय सिंह का। भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे दिग्विजय ने एक इंटरव्यू में कहा कि आतंकवाद हिंदू धर्म का स्वभाव ही नहीं है। मध्य प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का यह आरोप खारिज किया कि उन्होंने ‘हिंदू आतंकवाद’ शब्द गढ़ा था। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म और हिंदुत्व में बड़ा अंतर है।

अब आजम के बेटे अब्दुल्ला ने जया प्रदा को कहा अनारकली

0

रामपुर में प्रचार के आखिरी दिन अब्दुल्ला खान ने एक रैली के दौरान जया प्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि हमें अली और बजरंगबली की जरूरत है, न कि अनारकली की। रामपुर के पान दरीबा में रविवार को जनसभा संबोधित हुए अब्दुल्ला ने जया प्रदा का नाम लिए बिना इशारों-इशारों में कहा, ‘हमें अली और बजरंगबली की जरूरत है न कि अनारकली की।’ गौरतलब है कि इससे पहले आजम खान भी जया प्रदा के बॉलिवुड से जुड़े होने की वजह से उन पर कई बार निशाना साधते आए हैं और उन्हें नाचने-गानेवाली भी बोल चुके हैं।

श्रीलंका सीरियल बम धमाकों में 5 भारतीयों समेत 290 लोगों की मौत

0

श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के दिन एक के बाद एक हुए लगातार 8 बम विस्फोटों में 290 लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों लोग जख्मी हैं. प्रशासन ने पूरे देश में कर्फ्यू लागू कर दिया है. श्रीलंका में गृहयुद्ध के अंत के बाद ये सबसे बड़ा खूनखराबा वाला दिन है. इस मामले में अभी तक 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

  • श्रीलंका में एक के बाद एक हुए 8 ब्लास्ट
  • 13 संदिग्ध गिरफ्तार
  • सीरियल ब्लास्ट में अभी तक 290 लोगों की मौत
  • मृतकों में 5 भारतीय भी शामिल
  • करीब 500 लोगों के घायल होने की खबर
  • चर्च और होटलों में कुल 8 जगहों पर हुए ब्लास्ट
  • अस्थायी तौर पर सोशल मीडिया बैन

धमाके के बाद कुछ ऐसे हैं हालात

24 संदिग्ध हुए गिरफ्तार

श्रीलंका में लगातार 8 बम धमाकों के आरोप में अब तक कुल 24 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है. लोकल पुलिस का कहना है कि इस मामले में कुछ अन्य संदिग्धों की भी तलाश जारी है.

अब तक 13 लोग गिरफ्तार

श्रीलंका में हुए बम धमाकों के बाद अब तक कुल 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन लोगों से पूछताछ जारी है. हालांकि अभी तक पुलिस की तरफ से ये साफ नहीं किया गया है कि ये लोग किस संगठन से जुड़े हैं.

एयरपोर्ट के नजदीक मिला बम

श्रीलंका में एयरपोर्ट के नजदीक एक आईडी बम मिला, जिसे सुरक्षाबलों ने कुछ ही देर में डिफ्यूज कर दिया. इसी तरह देश के हर शहर और रिहाइशी इलाकों में सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं.

श्रीलंका में 3 भारतीयों की भी मौत

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया है कि श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट में 3 भारतीयों की भी मौत हो गई है. सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत, श्रीलंका की हर तरह से मदद करने को तैयार है, मेडिकल टीम भी भेजने को तैयार है.

मृतकों में एक भारतीय महिला की पहचान

द न्यूज मिनट की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका में हुए बम ब्लास्ट में 61 साल की रजीना ने जान गंवा दी है. रजीना केरल की रहने वाली थीं और कोलंबो में अपने रिश्तेदारों से मिलने गई हुईं थीं. चर्च में हुए धमाके में उनकी मौत हो गई. केरल सरकार ने उनके पार्थिव शरीर को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

पोप ने श्रीलंका में हुए हमले को ‘क्रूर हिंसा’ करार दिया

पोप फ्रांसिस ने रविवार को ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में हुए हमले को ‘क्रूर हिंसा’ करार दिया और ईसाइयों की खुशी के इस त्योहार को दुनियाभर में हो रहे रक्तपात और राजनीतिक हिंसा पर अफसोस जाहिर किया. फ्रांसिस ने ईस्टर प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया लेकिन धर्मोपदेश (पावन ग्रंथ का पाठन) नहीं किया.

भारत ने हमलों की कड़े शब्दों में की निंदा

भारत ने श्रीलंका में कई स्थानों पर रविवार को हुए सीरियल ब्लास्ट की निंदा की है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने आतंकवाद के हर रूप का हमेशा विरोध किया है और उसे खारिज किया है. इसके साथ ही मंत्रालय ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आह्वान किया है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आतंकवाद की किसी भी कार्रवाई को न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता. मंत्रालय ने कहा है, “हम पीड़ित परिवारों और श्रीलंका के लोगों व सरकार के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हैं. हम हमलों में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. हम दुख की इस घड़ी में श्रीलंका के लोगों और वहां की सरकार के साथ खड़े हैं.”

207 लोगों की मौत

ताजा जानकारी के मुताबिक, श्रीलंका में हुए 8 सीरियल ब्लास्ट में अबतक 207 लोगों की मौत हो गई है. 450 से ज्यादा लोग घायल हैं. 7 संदिग्धों की गिरफ्तारी की गई है.

हमले के बाद चारों तरफ पसरा है मातम

श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के दिन एक के बाद एक हुए लगातार आठ बम विस्फोटों के बाद अब हमले की दर्दनाक तस्वीरें तो सामने आ ही रही हैं साथ में ही चारों तरफ पसरे मातम की तस्वीरें भी आ रही हैं. अब तक 160 लोगों की मौत की खबर है, 450 से ज्यादा जख्मी हैं.

सोशल मीडिया पर बैन, कर्फ्यू

एक के बाद एक लगातार हुए विस्फोट के बाद अब श्रीलंका में अस्थायी तौर पर बैन लगा दिया गया है. कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. वहीं मरने वालों की संख्या 160 तक पहुंच गई है. 450 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं.

श्रीलंका में 8वां ब्लास्ट

श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब एक और ब्लास्ट की खबर है. यह आठवां ब्लास्ट है. इससे कुछ ही देर पहले एक ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी.

ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे ने जताई संवेदना

श्रीलंका में हुए सीरियल बम धमाकों पर ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे ने संवेदना जताई है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, श्रीलंका के चर्चों और होटलों पर हुई यह हिंसा बेहत भयानक है. मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं जो इस घटना से पीड़ित हैं.

कोलंबिया में भूस्खलन से 14 लोगों की मौत

0

बोगोता। दक्षिण-पश्चिमी कोलंबिया में हुए भूस्खलन से तकरीबन 14 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। राष्ट्रीय आपदा जोखिम प्रबंधन इकाई (यूएनजीआरडी) ने इस बात की जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रोसास के ग्रमीण क्षेत्र में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हो गया। अधिकारियों के अनुसार हादसे में घायल पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा अन्य लोगों की खोज के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। भूस्खलन के कारण काउका को नरिनो से जोड़ने वाले पैन अमेरिकन राष्ट्रीय राजमार्ग कट गया है।