Home Blog Page 2682

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा के समर्थन में बयान दिया

0

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा के समर्थन में बयान दिया है. मिलिंद देवड़ा दक्षिणी मुंबई लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.

मिलिंद ने एक वीडियो ट्वीट किया है और उस वीडियो में मुकेश अंबानी उनके समर्थन में बोलते दिख रहे हैं. एक तरफ़ मुकेश अंबानी चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ़ उनके छोटे भाई अनिल अंबानी पर कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी जमकर निशाना साध रहे हैं.

मुकेश अंबानी ने इस वीडियो में कहा है, ”मिलिंद दक्षिणी मुंबई के ही हैं…मिलिंद को दक्षिणी बॉम्बे के समाज, अर्थशास्त्र और संस्कृति का गहरा ज्ञान है.”

अपने ट्वीट में मिलिंद ने लिखा है, ”छोटे दुकानदार से बड़े उद्योगपति तक- दक्षिणी मुंबई में सबके कारोबार का ज़रिया. दक्षिणी मुंबई में हमें कारोबार को फिर से पटरी पर लाना है और नौकरियां पैदा करनी हैं. युवा हमारी प्राथमिकता में हैं.”

यह अपने आप में अपवाद है कि कोई धनकुबेर उद्योगपति किसी उम्मीदवार का चुनाव में खुलकर समर्थन कर रहा हो.

मिलिंद देवड़ा ने कहा है, ”मुझे पता है कि मुकेश अंबानी और उदय कोटक का समर्थन बाक़ियों के समर्थन की तुलना में लोगों का ध्यान ज़्यादा आकर्षित करेगा. मुझे इनके समर्थन पर गर्व है लेकिन उतना ही गर्व पानवाले, छोटे दुकानदारों, छोटे उद्योगों के समर्थन पर भी है.” मिलिंद देवड़ा मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी जियो के कैंपेन में भी शामिल हुए थे.

अनिल पर राहुल का निशाना

मुकेश अंबानी के इस समर्थन की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि राहुल गांधी उनके भाई पर चुनावी रैलियो में खुलकर हमला बोलते रहे हैं. राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अनिल अंबानी के सहारे क्रोनी कैपिटलिज़्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाते रहे हैं.

राहुल गांधी रफ़ाल सौदे में अनिल अंबानी को फ़ायदा पहुंचाने का आरोप लगाते रहे हैं.

मुकेश अंबानी ने पिछले महीने अपने भाई अनिल अंबानी को उनके 458.77 करोड़ रुपए का क़र्ज़ चुकाकर जेल जाने से बचाया था. अगर अनिल अंबानी एरिक्सन के इस क़र्ज़ को नहीं चुकाते तो जेल जाना पड़ता. इस बकाए को चुकाने में अपने बड़े भाई मुकेश और भाभी नीता अंबानी की मदद के लिए धन्यवाद करते हुए अनिल अंबानी ने एक बयान जारी किया था.

इस बयान में लिखा है, ”मुश्किल घड़ी में मुझे अपने परिवार से मदद मिली है. यह हमारे परिवार के मज़बूत मूल्यों को ही दर्शाता है. जिस वक़्त मुझे सबसे ज़्यादा मदद की ज़रूरत थी मेरा परिवार साथ खड़ा हुआ.”

एक वक़्त था जब दोनों भाइयों के संबंध अच्छे नहीं थे और दोनों में प्रतिद्वंद्विता थी. अनिल अंबानी ने लिखा था, ”मैं और मेरा परिवार इस बात के लिए आभारी है कि हम अतीत से निकल गए हैं. इस मदद के लिए दिल से आभार प्रकट करता हूं.”

अनिल अंबानी ने पिछले साल ही निजी तौर पर वादा किया था कि साल के अंत तक वो एरिक्सन का क़र्ज़ चुका देंगे. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि चार हफ़्ते के भीतर अगर एरिक्सन का पैसा नहीं मिलता है तो अनिल अंबानी और उनके दो सहयोगियों को तीन महीने के लिए जेल जाना होगा.

दक्षिणी मुंबई में 29 अप्रैल को मतदान है.

ट्रेनों की खिड़कियों में लगाए जाएंगे न टूटने वाले शीशे

0

नई दिल्ली। रेलयात्रियों को अब पत्थरबाजों से खौफ खाने की जरूरत नहीं है। भारतीय रेलवे ने ट्रेन की खिड़कियों में लगे शीशों को बदलने का निर्णय लिया  है। ट्रेनों में अब पुराने शीशों की जगह नए विनायल कोट वाले शीशे लगाए जाएंगे। विनायल कोट वाला शीशा पत्थर लगने से टूटकर बिखरेगा नहीं। पत्थर लगने के बाद शीशा सिर्फ चटकेगा। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया है कि विनायल कोट एक फिल्म की तरह है। जब शीशा टूटेगा नहीं तो पत्थर भी अंदर नहीं आएगा। विनायल कोट वाले शीशे के चलते यात्रियों को बाहर देखने में भी कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि अभी चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में बनने वाले कोच में विनायल कोट वाले शीशे लगाए जा रहे हैं।

जल्द ही कपूरथला सहित दूसरी कोच फैक्ट्रियों में विनायल कोट वाले शीशे लगना शुरू हो जाएंगे। अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले पूर्वाेत्तर रेलवे की खास ट्रेनों में विनायल कोट वाले शीशे लगाए जाएंगे, क्योंकि पूर्वोत्तर में पत्थरबाजी की घटनाएं ज्यादा देखने में आती हैं। इसके बाद दूसरी ट्रेनों के शीशे बदले जाएंगे। बता दें कि अकसर  कुछ शरारती तत्व चलती ट्रेन पर पत्थर मार देतेे हैं। इससे ट्रेन की खिड़कियों के शीशे तो टूटते ही हैं, यात्रियों को भी चोटें  लगती है। कई बार पत्थरबाजी यात्रियों के लिए जानलेवा भी हो जाती थी। ट्रेन चला रहे ड्राइवरों की जान भी जोखिम में रहती है। गौरतलब हो कि हाल ही में शुरू हुई नई ट्रेन वंदेभारत पर भी दो-तीन बार पत्थरबाजी की घटनाएं हो गई हैं।

चुनाव आयोग ने वैन से जब्त किया 1381 किलो सोना

0

चेन्नई। चुनाव आयोग के उडऩदस्ता दल ने एक वैन से 1381 किलो सोना जब्त किया है। पुलिस ने बताया है कि वैन के ड्राइवर ने कहा था कि यह सोना तिरुपति तिरुमाला देवस्थानम (टीटीडी) का है। बता दें कि टीटीडी आंध्रप्रदेश के भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का संचालन करता है। पुलिस के मुताबिक जब्त किए गए सोने को आगे की जांच के लिए जमा कर लिया गया है। टीटीडी के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर अनिल कुमार सिंघल ने कहा कि सोने को पंजाब नेशनल बैंक से ले जाया जा रहा था। माना जा रहा है कि इस सोने को तिरुपति में टीटीडी को सौंपा जाना था।

टीटीडी का 8500 किलो सोना आंध्रा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक में जमा है। 1381 किलो सोने की तीन साल की मैच्योरिटी पूरी होने के बाद टीटीडी ने पंजाब नेशनल बैंक से कहा था कि वह सोने को तिरुपति में उसके मुख्यालय में पहुंचा दे। सोने को चेन्नई से लाया जा रहा था। टीटीडी के फाइनेंशियल एडवाइजर और एकाउंट्स ऑफिसर ओ बालाजी ने कहा कि बैंक अधिकारियों ने पहले ही चुनाव आयोग को इसके बारे में सूचना दे दी थी और इससे संबंधित दस्तावेज जमा कर दिए थे। इस बारे में परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि बैंक अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इससे संबंधित दस्तावेजों को पेश करने के बाद सोने की खेपर को छोड़ दिया जाएगा।

प्रदेश में हुई कई योजनाएं बंद, अमित शाह ने कांग्रेस पर बोला हमला

0

बिलासपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार चरम पर है। गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बिलासपुर की एक चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने ने शराबबंदी को लेकर भूपेश सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कहा था कि हम शराब बंद कर देंगे, शराब तो बंद नहीं हुई उल्टा शराब पर बघेल टैक्स लग गया और घर-घर शराब पहुंचाने का काम सरकार ने शुरू कर दिया।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सत्ता में आई तो यह बीमारू राज्य था लेकिन डॉ. रमन सिंह ने इसे स्वस्थ राज्य बनाया और 6 हजार करोड़ के बजट को 86 हजार करोड़ तक पहुंचाया।  नमक बंद हो गया, चना मिलना बंद हो गया। तीन महीने के अंदर ही कांग्रेस छत्तीसगढ़ को बर्बादी की कगार पर ले आई है। शाह ने कहा कि रमन सिंह 15 साल तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री थे, हमने कभी सीबीआई पर प्रतिबंध नहीं लगाया, क्योंकि हमें कोई डर नहीं था। भूपेश बघेल सरकार ने डर के चलते सीबीआई पर प्रतिबंध लगाया है। उन्होंने कहा कि गरीब आदिवासियों को चरणपादुका देने का काम भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने किया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई योजनाओं को कांग्रेस की सरकार ने बंद कर दिया है।

सपरिवार कवर्धा पहुंचे पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, किया मतदान

0

कवर्धा। लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के चुनाव के लिए गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने मतदान किया। राजनांदगांव से विधायक डॉ. रमन सिंह मतदान के लिए सपरिवार अपने गृहनगर कवर्धा पहुंचे। उनके साथ पत्नी वीणा सिंह, पुत्र अभिषेक सिंह और बहू ऐश्वर्या सिंह थीं। डॉ. रमन सिंह के पूरे परिवार ने मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा के बेहतर परिणाम आएंगे। वहीं राजनांदगांव से भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे ने सपरिवार मतदान किया एवं जनता से देश के विकास को सतत गति प्रदान करने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

 

प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक हुआ 59.72 प्रतिशत मतदान

0

रायपुर। प्रदेश में दूसरे चरण के लिए हुए मतदान में गुरुवार को लोकसभा की तीन सीट पर मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इसमें राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद सीटों पर चुनाव हुए। इन तीन सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 59.72 प्रतिशत हुई। इनमें से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे मतदान समाप्त कर दिया गया। अन्य जगहों पर शाम 5 बजे तक मतदान जारी रहेगा।

 

छत्तीसगढ़ : आईपीएस मुकेश गुप्ता और स्टेनो रेखा नायर को मिली हाईकोर्ट से राहत

0

रायपुर। आईपीएस मुकेश गुप्ता और उसकी स्टेनो रही रेखा नायर को हाईकोर्ट ने स्टे दे दिया है। उन दोनों को जांच में ईओडब्ल्यू का सहयोग करने कहा गया है। बता दें कि ईओडब्ल्यू में दर्ज केस क्रमांक 6 और 7 में आज हाईकोर्ट ने स्टे दिया है। गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ के निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्टेनो रही रेखा नायर के खिलाफ  ईओडब्ल्यू ने आय से अधिक संपत्ति को लेकर एक मामला दर्ज किया था। वहीं फोन टेपिंग मामले में मुकेश गुप्ता के खिलाफ जांच के दौरान ईओडब्ल्यू को महत्वपूर्ण जानकारियां मिली थीं। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत उन दोनों के खिलाफ  केस दर्ज कर ईओडब्ल्यू मामले की जांच कर रहा है।

पूनम सिन्हा ने दाखिल किया नामांकन, रोड शो में मौजूद रहे डिंपल, शत्रुघ्न

0

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न  सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने गुरुवार को लखनउ लोकसीट से गुरुवार को नामांकन दाखिल किया। बता दें कि पूनम सिन्हा ने हाल ही में समाजवादी पार्टी ज्वांइन की है। पूनम सिन्हा अपने बेटे के साथ पर्चा दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंची। पूनम लखनऊ से सपा, बसपा और रालोद की संयुक्त उम्मीदवार हैं। वे लखनऊ सीट पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस ने इस सीट से आचार्य प्रमोद कृष्णम को उम्मीदवार बनाया है। नामांकन के पहले पूनम सिन्हा ने रोड शो किया। रोड शो में समाजवादी पार्टी की डिम्पल यादव, कांग्रेस में हाल में शामिल शत्रुघ्न सिन्हा मौजूद रहे।

भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हंगामा, प्रवक्ता पर एक व्यक्ति ने उछाला जूता

0

नई दिल्ली। भाजपा के दिल्ली स्थित कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हंगामा मच गया।  पत्रकार वार्ता के बीच एक व्यक्ति ने भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंक दिया। जूता फेंकने वाले शख्स को तुरंत पकड़ लिया गया है। जानकारी के अनुसार जूता फेंकने वाला व्यक्ति कानपुर निवासी है। उसके पास से एक विजिटिंग कार्ड मिला है। व्यक्ति का नाम शक्ति भागर्व बताया जा रहा है।

 

कांग्रेस के विज्ञापन चौकीदार चोर हैं पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक

0

भोपाल। मध्यप्रदेश चुनाव आयोग ने कांग्रेस की ओर से चलाए जा रहे चौकीदार चोर हैं विज्ञापन पर रोक लगा दी है। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी आदेश में इस विज्ञापन रोक लगाई है। आदेश में कहा गया है कि लोकसभा निर्वाचन के अंतगर्त कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रसारित विज्ञापन चौकीदार चोर है को राज्य मीडिया प्रमाणन तथा अनुवीक्षण समिति की ओर से आदेश क्रमांक 9264 दिनांक 17 अप्रैल 2019 द्वारा निरस्त किया जाता है और इसके प्रसारण पर रोक लगाई जाती है।

चुनाव आयोग ने लगाई कांग्रेस के विज्ञापन चौकीदार चोर हैं पर रोक