रायपुर। प्रदेश में तापमान में गिरावट का दौर लागातार जारी है। जशपुर में सबसे कम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं नए साल में भी इसी तरह लगातार ठंड बढ़ने और तपमान में गिराटव का दौर जारी रहने की संभावना है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में सबसे कम तापमान जशपुर में 7 डिग्री दर्ज किया गया हैए। वहीं रायपुर में 14 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। कोरिया और सरगुजा में 8.5, कोरबा में 11 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं रायगढ़ में 12.4, बिलासपुर में 11.8, मुंगेली में 10.8 डिग्री रहा। बता करें बलौदाबाजार में तो यहां 11.6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। वहीं राजनांदगांव में 12, दुर्ग में 11.5, महासमुंद में 11 डिग्री पारा पहुंच गया है। नारायणपुर में 11.4, कांकेर में 11.6, बस्तर में 14 तो बीजापुर में 16 और दंतेवाड़ा में 15.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।