Home देश Airtel ने एक साथ 125 शहरों में लॉन्च की हाई-स्पीड इंटरनेट वाली...

Airtel ने एक साथ 125 शहरों में लॉन्च की हाई-स्पीड इंटरनेट वाली 5G सर्विस…

28
0

Airtel 5G Launch : टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी ने 125 शहरों में हाई-स्पीड 5G सर्विसेज शुरू कर दी है, जिसके बाद अब भारत में Airtel कंपनी 265 शहरों में अपनी 5G सर्विस दे रहा है.

कंपनी ने 10 मिलियन 5G यूजर्स का माइलस्टोन पूरा कर लिया है.

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने 125 और शहरों में अपनी 5जी सेवा शुरू करने की घोषणा की है. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इतने बड़े पैमाने पर 5जी शुरू करने के साथ अब एयरटेल 5जी प्लस सेवा देश के 265 से भी अधिक शहरों के ग्राहकों तक पहुंच चुकी है. इसमें कहा गया कि मार्च, 2024 तक सभी कस्बों और महत्वपूर्ण ग्रामीण इलाकों तक इस सेवा को पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है.Airtel के मुंबई में 5G नेटवर्क पर ग्राहकों की संख्या 10 लाख पार

भारती एयरटेल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) रणदीप सेखों ने कहा कि 5जी ने इंटरनेट की दुनिया में क्रांति ला दी है और कनेक्टिविटी तथा संचार का नया दौर शुरू किया है जो देश के लिए बड़ा परिवर्तन लाने वाला रहेगा. विज्ञप्ति में कहा गया कि जम्मू से लेकर कन्याकुमारी तक हर प्रमुख शहर में एयरटेल की 5जी सेवाएं उपलब्ध हैं