Home विदेश पहले विनाशकारी भूकंप अब ये बाढ़, तुर्की में 14 लोगों की मौत,...

पहले विनाशकारी भूकंप अब ये बाढ़, तुर्की में 14 लोगों की मौत, कई लापता!

149
0

तुर्किये (तुर्की) में प्राकृतिक आपदाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. यहां दो प्रांतों में मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग बेघर हो गए हैं.

भीषण भूकंप के बाद पहले से ही यहां जिंदगी अस्त व्यस्त है. लोग शिविरों में रह रहे हैं. ऐसे में बाढ़ ने और जीना दूभर कर दिया है. आंतरिक मामलों के मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा कि तीन स्थानों पर लापता पांच लोगों की तलाश में बचाव दल जुटे हुए हैं. सोयलू ने कहा कि दक्षिणपूर्व प्रांत सानलिउरफा में बाढ़ से 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि पड़ोसी आदियामन प्रांत में दो लोग मारे गए हैं. स्थानीय टेलीविजन की खबर के अनुसार, अदियामन में भूकंप में जीवित बचे एक परिवार के शिविर में पानी भर जाने से पीड़ित डूब गए.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी पड़ोसी सानलिउरफा प्रांत के गवर्नर सालिह अहान ने स्थानीय टेलीविजन को बताया कि उनके क्षेत्र में बाढ़ से चार लोगों की मौत हो गई. बाद में बचावकर्मियों को सानलिउरफा में एक अपार्टमेंट के अंदर पांच सीरियाई नागरिकों के शव मिले और एक गाड़ी के अंदर दो अन्य शव बरामद किए गए. सानलिउरफा के टेलीविजन द्वारा जारी एक वीडियों में बाढ़ के पानी से लबालब सड़के और पानी में कारें बहती हुई दिख रही हैं। साथ ही, अंडरपास से एक व्यक्ति को बचाया जा रहा है.

गोताखोरों को लगाया गया बचाव अभियान में स्थानीय मीडिया खबर अनुसार, कई लोगों को पानी से भरे शिविर से निकाला गया. इन शिविरों में भूकंप में बचे लोग शरण लिए हुए थे. मरीजों को भी अस्पताल से बाहर निकाला गया. तुर्किये की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि दोनों प्रांतों में से प्रत्येक में बचाव अभियान में एक दर्जन से अधिक गोताखोर लगे हुए हैं. पिछले महीने इन दोनों प्रांत में भूंकप से कई लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग बेघर हो गए थे.