किसानों की आय बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ में किसानों को बांस और सागौन के पेड़ों पर 100 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है. किसानों को मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत किसानों को 5 एकड़ भूमि पर 5000 पौधे लगाने के लिए 100 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी.
वहीं, 5 एकड़ से अधिक भूमि पर 50 प्रतिशत की आर्थिक मदद दी जाएगी. किसानों के अलावा निजी संस्थाएं भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं.
सरकार खुद इन पेड़ों की करेगी खरीदारी
किसानों को टिशू कल्चर सागौन, टिशू कल्चर बांस जैसे पौधों पर ये राशि दी जाएगी. ये वृक्ष जब बड़े हो जाएंगे तो शासन द्वारा इन वृक्षों को निर्धारित समर्थन मूल्य पर क्रय किया जाएगा. इससे किसानों को अपने पेड़ों को बेचने के लिए मार्केट भी नहीं खोजनी पड़ेगी.
किसानों की आर्थिक स्थिति होगी बेहतर
छत्तीसगढ़ सरकार का ये फैसला किसानों के आर्थिक हालात को बेहतर करने के लिए किया गया है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को अपने नजदीकी वन विभाग के कार्यालय में संपर्क करना होगा. वहां इस योजना से जुड़े फॉर्म आपको मिल जाएंगे. किसान के पास आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, खाता-खतौनी, पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर होना बहुत ही जरूरी है.
धैर्य की जरूरत
देश में अब कई जगहों पर किसान पारंपरिक फसलों से इतर पेड़ों की खेती को तवज्जो देने लगे हैं. इनमें से कई पेड़ ऐसे हैं जो किसानों को सालों साल बंपर मुनाफा लेने में मौका देते हैं. हालांकि, पेड़ों की खेती से किसानों को मुनाफा कमाने के लिए धैर्य बनाए रखने की जरूरत होती है.


