Home छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने दी इन 18 जिलों में आंधी-तूफान और ओला वृष्टि...

मौसम विभाग ने दी इन 18 जिलों में आंधी-तूफान और ओला वृष्टि की चेतावनी, रहना होगा सावधान

46
0

छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज पिछले एक सप्ताह से बिगड़ा हुआ है. अगले 18 घंटे के लिए रायपुर मौसम विभाग ने फिर अलर्ट जारी किया है.

इस बार राज्य के अधिकांश जिलों के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान राज्य में आंधी, तूफान, बिजली गिरने के साथ साथ ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी गई है.

छत्तीसगढ़ के 18 जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

दरअसल, रविवार को सुबह से छत्तीसगढ़ में बादल छाए रहने के बाद दोपहर में तेज गर्मी देखने को मिल रही है. लेकिन शाम होते ही मौसम का मिजाज बदलने का मौसम विभाग ने चेतावनी दी है. राज्य के 18 जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी है. इसमें से 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसमें प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, सुकमा.. बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिला शामिल है. जहां कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी है. इसके साथ अंधड़ चलने और एक-दो स्थानों पर ओला वृष्टि होने की संभावना है.

इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी

वहीं, रायपुर मौसम विभाग ने 8 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. इसमें प्रदेश के बिलासपुर, पेंड्रा, मुंगेली, कबीरधाम, रायगढ़, कोरबा, कांकेर और कोंडागांव जिला शामिल है. जहां एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ अंधड़ चलने और बिजली गिरने की संभावना है.

आंधी- तूफान से क्या हो सकता है नुकसान

मौसम विभाग ने अगले 18 घंटे के लिए लोगों सतर्क रहने के साथ आंधी-तूफान, ओला वृष्टि, बारिश और बिजली गिरने से होने वाले प्रभाव की जानकारी दी है. आंधी तूफान से घास-फूस की झोपड़ियों और एसबेस्टस की छत वाले घरों को नुकसान हो सकता है. घरों के छप्पर उड़ सकते हैं और अधूरे बंधे धातु की चादरें उड़ सकती हैं. बिजली गिरने पर पेड़ों के नीचे आश्रय न लें. गड़गड़ाहट सुनने के बाद घर के अंदर जाएं या सुरक्षित पक्के आश्रयों की तलाश करें. अगर कोई आश्रय उपलब्ध नहीं है तो तुरंत उकडू बैठ जाएं और बिजली / इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग न करें और बिजली की लाइनों से दूर रहें.

शनिवार को 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधी

गौरतलब है कि शनिवार को छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में तेज रफ्तार आंधी के साथ बारिश हुई है. मौसम विभाग के विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि जशपुर में अंधड़ की गति 70 किलोमीटर प्रति घंटा रही, बैकुण्ठपुर में 80 किमी, बिलासपुर में 50 किमी/ घंटे, रायपुर और दुर्ग संभागों में 50-60 किमी/घंटे की गति से, बस्तर संभाग में 60-70 किमी/घंटे गति से आंधी चली है.