Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, 11 जवान शहीद, अमित शाह...

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, 11 जवान शहीद, अमित शाह ने CM बघेल से की बात…

27
0

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में 11 जवानों की मौत हो गई है. डीआरजी के 10 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गया है. दंतेवाड़ा के अरनपुर में आईईडी ब्लास्ट में जवान शहीद हो गए.

नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. यह लड़ाई अपने अंतिम चरण में है. नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा. डीआरजी यानी डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड, ये छत्तीसगढ़ पुलिस के स्पेशल जवान हैं जो केवल नक्सलियों से लड़ने के लिये भर्ती किए गये हैं. इसमें सरेंडर नक्सली और बस्तर के ही वातावरण में पले बढ़े लोग शामिल होते हैं. नक्सलियों के ख़िलाफ़ सबसे बड़ी सफलता अब तक इन्हीं जवानों को मिली है. ऐसे में ये बड़ा नुकसान है.

सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से फोन पर बात की और उन्हें हर प्रकार से मदद करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा जो भी राज्यसरकार को चाहिए होगा, वो दिया जायेगा.

इससे पहले कब-कब हुए नक्सली हमले?

  • 6 अप्रैल 2010 को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला हुआ इसमें 76 जवान शहीद हो गए.
  • 25 मई 2013 को झीरम घाटी में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला किया गया.कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सहित 30 से ज्यादा लोग मारे गए.
  • 11 मार्च 2014 को सुकमा जिले के टाहकवा़डा में नक्सली हमला हुआ. इसमें 15 जवान शहीद हो गए.
  • 12 अप्रैल 2014 को छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरभा में नक्सली हमला हुआ था. इसमें पांच जवानों समेत 14 लोगों की मौत हो गई थी.
  • 11 मार्च 2017 को सुकमा के दुर्गम भेज्जी इलाके में नक्सली हमले में 12 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे.
  • 24 अप्रैल, 2017 को सुकमा में नक्सलियों ने हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 25 जवान शहीद हो गए थे.
  • 21 मार्च 2020 को सुकमा जिले के मिनपा में जवानों नक्सली हमला हुआ था इसमें 17 जवान शहीद हो गए थे.
  • 23 मार्च 2021 को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले जवानों से भरी बस पर हमला किया गया था इसमें 5 जवान शहीद हो गए थे.
  • 4 अप्रैल 2021 को छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले के बॉर्डर पर हुई नक्सली हमला हुआ था इसमें 22 जवान शहीद हो गए थे.