छत्तीसगढ़ में हर साल 10 जून के आस पास बस्तर में मानसून(Mansoon) दस्तक दे देता था. लेकिन इस साल मानसून एक सप्ताह से ज्यादा समय के देरी से चल रहा है.
इसकी वजह से केरल में 1 से 4 जून के बीच मानसून आने का अनुमान फेल हो गया और 8 जून को केरल(Kerala) में मानसून ने दस्तक दी है. जोकि निर्धारित समय से काफी आगे है. अब छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) में कब तक मानसून आएगा ये आपको बताते है.
मानसून निर्धारित समय से एक सप्ताह देर
दरअसल पूरा देश भीषण गर्मी(heat stroke) से परेशान है और बेसब्री से मानसून(Mansoon) का इंतजार कर रहे है. लेकिन लोगों को मानसून का इस साल लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. इसी तरह छत्तीसगढ़ में जून(June) में भी पारा 45 डिग्री के आस पास है. यानी झुलसा देने वाली गर्मी का लोगों को सामना करना पड़ रहा है. इस देरी से किसानों की चिंता भी बढ़ गई है. क्योंकि मानसून में देरी हुई फसलों पर भी प्रभाव पड़ सकता है.
क्यों हो रही मानसून की Entry में देरी?
मानसून की देरी को लेकर रायपुर मौसम विभाग के विज्ञानी एचपी चंद्रा ने ABP live को बताया कि अभी एक साइक्लोन(Cyclone Biporjoy) अरब सागर (Arabian Sea) में बना है उसकी शुरुआत लक्ष्यद्वीप के पास से प्रारंभ हुआ था. इसके कारण पश्चिमी हवा निम्न दाब के आसपास केंद्रित हो गया. इसी वजह से पश्चिमी हवा का प्रबलता और गहराई नहीं बन पा रहा था और साथ ही केरल में वांछित वर्षा नहीं हो पाया. इसके अलावा मानसून की देरी को लेकर उन्होंने बताया कि मानसून में 1 सप्ताह की देरी हुआ है. इसके कारण खेती किसानी(Farming) पर कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन इसके कारण जलस्तर(Water level) में जरूर फर्क पड़ेगा. उन्होने ये भी कहा कि आने वाले समय में मानसून की बारिश के दिनों की संख्या और मात्रा पर भूजल स्तर (Groundwater level) और खेती किसानी पर असर का इंतजार करना होगा.
छत्तीसगढ़ में एक सप्ताह की देरी से पहुंचेगा मानसून!
गौरतलब है कि मौसम विभाग (weather department) की तरफ से मानसून पहुंचने का संभावित शेड्यूल जारी किया गया है. इसमें छत्तीसगढ़ में 15 जून को मानसून(Mansoon) की एंट्री होने की संभावना जताई गई है. लेकिन केरल में एक सप्ताह की देरी मानसून की एंट्री हुई है. इसलिए माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में भी मानसून निर्धारित समय से एक सप्ताह की देरी में दस्तक दे सकता है.यानी 18 जून के आस पास तक छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री हो सकती है. इसके एक सप्ताह बाद राज्य के अधिकांश हिस्सा में मानसून सक्रिय होने का अनुमान है.