Sudan Air Strike: हिंसा से प्रभावित सूडान की राजधानी खार्तूम में शनिवार को जबरदस्त एयर स्ट्राइक हुआ.
इस हादसे में पांच बच्चों सहित 17 लोगों की मौत हो गई. 17 मौतों के बाद यहां 72 घंटे का सीजफायर लागू किया गया, जो आज से प्रभावी होगा. इसके अलावा 25 घर भी तबाह हुए हैं. सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी.
मंत्रालय ने बताया कि यह हवाई हमला दक्षिणी खार्तूम के यरमौक पास हुआ. हाल के दिनों में यहां लड़ाई चल रही थी. सूडान के स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, इस हमले में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है. इनमें पांच बच्चे शामिल हैं.
इसके अलावा बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हैं. कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. मंत्रालय ने आगे बताया कि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह हमला ड्रोन से किया गया या एयरक्राफ्ट से.
सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच जंग
हालांकि सेना के विमानों ने बार-बार आरएसएफ सैनिकों को निशाना बनाया है, जबकि पैरामिलिट्री फोर्स ने कथित तौर पर सेना की चौकियों के खिलाफ ड्रोन और एंटी-एयरक्राफ्ट हथियारों का इस्तेमाल किया है. अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, वहां के स्थानीय लोगों ने कहा कि इस हवाई हमले में कम से कम 11 लोग घायल हो गए. इसके अलावा उनमें से एक ने सोशल मीडिया पर हमले में क्षतिग्रस्त घरों और मलबे में खोज रहे लोगों की तस्वीरें पोस्ट की हैं.
RSF ने सेना पर लगाया हवाई हमले का आरोप
आरएसएफ ने बयान जारी कर आरोप लगाया कि सेना के विमानों ने उस इलाके में बमबारी की और इतने लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इसने यह भी दावा किया कि उसने एक सैन्य मिग लड़ाकू विमान को भी मार गिराया, लेकिन इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी.
अब तक 800 से ज्यादा मौतें
बता दें कि सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच पिछले कई दिनों से जंग चल रही है. सूडानी सेना के नेता अब्देल फतह अल-बुरहान और उनके डिप्टी पैरमिलिट्री आरएसएफ कमांडर मोहम्मद हमदान डागलो के बीच लड़ाई के बाद सूडान में हिंसा भड़क गई थी. तब से लेकर अब तक देश में 800 से अधिक लोगों की मौत हुई है जबकि हजारों की संख्या में लोग घायल हुए. लाखों लोगों ने तो देश तक छोड़ दिया.