Weather Today In MP: बिपरजॉय तूफान (Cyclone Biparjoy) का असर अब मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh) में भी दिखाई देगा. मौसम विभाग के अनुसार 21-22 जून तक बिपरजॉय तूफान अपना हल्का सा असर मध्य प्रदेश में भी दिखाएगा.
रविवार को मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में आंधी के साथ बारिश होगी. साथ ही मौसम विभाग ने 19 और 20 जून को ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal) में भारी बारिश की चेतावनी दी है.
गुजरात (Gujarat) में अपना तुफानी असर दिखा चुका बिपरजॉय मध्य प्रदेश में भी सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार आज राजस्थान से सटे मध्य प्रदेश के इलाकों में हवा आंधी के साथ बारिश का अनुमान है. वहीं टीकमगढ़ (Tikamgarh),निवाड़ी (Niwari), छतरपुर (Chhatarpur), रीवा (Rewa) और सतना (Satna) में भी बारिश होगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि बिपरजॉय तूफान का असर मध्य प्रदेश में 22-23 जून तक रहेगा.
यहां यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग की मानें तो 19 और 20 जून को ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में मौसम का रुख बदला सा रहेगा. मौसम ने चेतावनी दी है कि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में दो दिन यानि 19 और 20 जून को हवा और आंधी तूफान के साथ भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं तूफान के असर के बाद भी गर्मी पूरे शबाव पर है. शुक्रवार को मध्य प्रदेश के तीन बड़े शहर भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में पारा 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया, जबकि खजुराहो में पारा 43-45 डिग्री तक पहुंच गया.
20 जून तक तपेगी राजधानी
वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि 20 जून तक राजधानी भोपाल का मौसम ऐसा ही रहेगा. इस दौरान तेज धूप की तपन रहेगी, हालांकि शाम को मौसम में बदलाव होगा और हवा आंधी के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 18-19 और 20 जून को राजधानी भोपाल में हल्की बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.