Home विदेश G20 बैठक से पहले बड़ी तैयारी, अमेरिका की स्पेशल फोर्स ने दी...

G20 बैठक से पहले बड़ी तैयारी, अमेरिका की स्पेशल फोर्स ने दी NSG को खास ट्रेनिंग

31
0

आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए इस वक्त कड़ी चुनौती बना हुआ है. अंतरराष्ट्रीय मंचों से कई बार इसके खिलाफ एक साथ आवाज बुलंद की गई है लेकिन आतंकी अभी भी अपनी हरकतों से बात नहीं आ रहा है.

इस बीच भारत इस साल जी20 की अध्यक्षता कर रहा है. ऐसे में दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम से पहले सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जा रहा है. मकसद सिर्फ एक है, देश के खिलाफ रची जा रही हर साजिश को नाकाम करना. दरअसल आतंकी देश में आंतक फैलाने के लिए नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं. इसके लिए तकनीक के साथ-साथ अब साइंस के नुस्खों का भी इस्तेमाल हो रहा है. ऐसे में भारतीय सेना को तैयार करने के लिए और आतंकियों के कैमिकल हमलों से निपटने के लिए एनएसजी औऱ भारतीय सेना को खास ट्रेनिंग दी गई है.

संयुक्त आतंकरोधी अभ्यास तरकश की अगली कड़ी है के तहत अमेरिका के स्पेशल टास्क फोर्स ने (SOF) ने मानेसर में नेश्नल सिक्योरिटी गार्ड और भारतीय सेना को ट्रेनिंग दी है. इस दौरान उन्हें केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल, न्यूक्लियर हमलों और धमाकों (CBRNe) से निपटने और उन्हें विफल करने की ट्रेनिंग दी गई है. दो हफ्तों की ट्रेनिंग के बाद इसका समापन शुक्रवार को हुआ.

कब से कब तक चली ट्रेनिंग

अमेरिका के स्पेशल टास्क फोर्स और एनएसजी की ये ट्रेनिंग संयुक्त आतंकरोधी अभ्यास के तहत मानेसर में 19 जून से शुरू हुई. 2 हफ्तों की ट्रेनिंग के दौरान सेना को केमिकल हमलो से निपटने की जानकारी दी गई. बता दें, इस साल दिल्ली में होने वाले हाई प्रोफाइल जी20 कार्यक्रम के लिए एनएसजी हाई लेवल सिक्योरिटी का हिस्सा होगी. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जी20 सदस्य देशों के प्रमुख दिल्ली पहुंचेंगे. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी चूक की कोई गुंजाइश नहीं है. ये ट्रेनिंग एनएसजी और यूएस स्पेशल फोर्स के बीच सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्टीज एक्सचेंज के एक हिस्से के रूप में दी गई. इस दौरान अलग-अलग क्षेत्र के बेहद अनुभवी अधिकारियों ने एनएसजी और भारतीय सेना के जवानों को ट्रेनिंग दी.

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक एनएसजी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रेनिंग सेशन के दौरान दी गई जानककारी अनुभव जवानों के लिए काफी फायदेमंद होगा औऱ उनके कौशल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा.

CBRNe हथियार क्या होते हैं?

बड़े स्तर पर तबाही मचाने वाले CBRNe हथियार का मतलब है केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजडिकल, न्यूक्लियर और एक्सप्लोसिव. एक ही बार में ज्यादा से ज्यादा लोगों को निशाना बनाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. जानकारी के मुताबिक इनकी रेंज काफी ज्यादा होती है.