Home छत्तीसगढ़ Chhatishgarh पार्टी बीजेपी : ओम प्रकाश माथुर को छत्तीसगढ़ का प्रदेश चुनाव...

Chhatishgarh पार्टी बीजेपी : ओम प्रकाश माथुर को छत्तीसगढ़ का प्रदेश चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया…

231
0

रायपुर. छत्तीसगढ़ में होने वाली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. पार्टी ने छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर को छत्तीसगढ़ का प्रदेश चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है.

केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मड़विया को चुनाव का सब प्रभारी बनाया गया है. अब दोनों की नेता छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव में अहम जिम्मेदारी संभालेंगे. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ सहित राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलांगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रभारियों की लिस्ट जारी की है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने राष्ट्रीय नेतृत्व में बड़ा फेरबदल किया. पार्टी ने छत्तीसगढ़ की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को पद से हटा दिया है. अब उनकी जगह ओम माथुर को प्रदेश बीजेपी का नया प्रभारी बनाया गया. यूपी विधानसभा चुनाव में भी ओम माथुर की अहम भूमिका रही थी.

पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी रायपुर पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, ”गंगा जी की झूठी कसम खाने का पाप कांग्रेस ही कर सकती है. गंगा जी की कसम खाकर एक MANIFESTO जारी किया था कि 10 दिन में ये कर देंगे, वो कर देंगे, लेकिन आज घोषणा पत्र की याद दिलाते ही इनकी यादाश्त चली जाती है. एक वादा याद दिलाता हूं कि राज्य में शराबबंदी लागू की जाएगी. अब 5 साल होने को गए. सच्चाई ये है कि कांग्रेस ने यहां हजारों करोड़ रुपये का शराब घोटाला जरूर कर दिया है.’

बीजेपी ने जारी की चुनाव प्रभारियों की लिस्ट.

पीएम मोदी ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ के विकास के बीच एक बहुत बड़ा पंजा आकर खड़ा हो गया है. इस पंजे ने तय कर लिया है कि लूट-लूट इस राज्य को बर्बाद कर देगा. कांग्रेस ने यहां की माताओं, बहनों से धोखा किया है. छत्तीसगढ़ से धोखा किया है. कमाए गए कमीशन के पैसे कांग्रेस के खातों में जाते थे.

आरोप है कि शराब घोटाले के इसी मारा-मारी में ढाई साल वाला सीएम फार्मूला लागू नहीं हो पाया. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए एक ATM की तरह है. अब पता चला कि हाल फिलहाल के चुनाव में कांग्रेस यहां के नेताओं के हाथ में दारोमदार क्यों देता था.’