Home छत्तीसगढ़ प्रदेश में मानसून द्रोणिका फिर एक्टिव: अगले 24 घंटों में तेज बारिश...

प्रदेश में मानसून द्रोणिका फिर एक्टिव: अगले 24 घंटों में तेज बारिश के आसार, राजधानी में 77.5 मिमी बारिश दर्ज

17
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून द्रोणिका फिर से एक्टिव हो गया है। अगले 24 घंटों में उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं 18 जुलाई से मानसूनी गतिविधियों के बढ़ने के आसार हैं।

दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से प्रदेश में मानसून की गतिविधियां बढ़ेंगी। मौसम विभाग ने मुंगेली, मोहला-मानपुर, कांकेर, गरियाबंद बलौदाबाजार और बालोद समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं रविवार शाम से अभी तक रायपुर समेत कई जगहों पर लगातार बारिश हो रही है।

यहां हुई इतनी बारिश

बता दें कि, रायपुर में 77.5 मिलीमीटर, महासमुंद में 67.0 मिलीमीटर, नवा रायपुर में 85.5 मिलीमीटर और तिल्दा में 79.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। वहीं प्रदेश के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है।