Home प्रदेश करंट से एक की हुई थी मौत, देखने पहुंचे तो बिछ गईं...

करंट से एक की हुई थी मौत, देखने पहुंचे तो बिछ गईं 15 और लाशें : चमोली हादसे की पूरी कहानी

263
0

उत्तराखंड के चमोली में बुधवार को भयानक हादसा हुआ। यहां अलकनंदा नदी किनारे नमामि गंगे प्रॉजेक्ट साइट पर करंट लगने से 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 बुरी तरह जख्मी हो गए। मृतकों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है।

हादसा सुबह करीब 11:30 बजे हुआ। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक जाहिर करते हुए कहा कि घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले प्रॉजेक्ट साइट के केयरटेकर गनेश लाल की करंट लगने से मौत हो गई। जब स्थानीय लोगों और उसके परिवार को घटना की जानकारी मिली तो सभी घटनास्थल की ओर दौड़े। चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंचा। सभी लोग मृतक के पास पहुंचे। लेकिन यहां फैले करंट की चपेट में आ गए। अलकनंदा नदी से लगे साइड रेलिंग में करंट आने की वजह से यह हादसा हुआ। नमामि गंगे प्रॉजेक्ट के तहत यहां सीवरेज प्लांट का निर्माण चल रहा था।

घटना में 16 लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स एयरलिफ्ट किया गया है। चमोली में मौजूद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि अब तक कुल 15 लोगों की मौत हो चुकी है और 9 जख्मी हैं। घायल लोगों को ऋषिकेश एरलिफ्ट करने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। मंत्री ने बताया कि सुबह करीब 11:30 पर सबसे पहले सिक्यॉरिटी गार्ड गणेश लाल की करंट लगने से मौत हुई। गणेश की मौत के बाद वहां पर लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने रेलिंग को छूल लिया जिसमें करंट उतरा हुआ था।

इन 16 लोगों की हुई मौत
1- उप निरीक्षक प्रदीप रावत चौकी पीपलकोटी
2- होमगार्ड मुकुंद राम s/o श्यामदास निवासी हरमानी चमोली उम्र 55
3- होमगार्ड गोपाल s/o माधव सिंह निवासी ग्राम रूपा चमोली उम्र 57 वर्ष
4- होमगार्ड सोबत लाल निवासी ग्राम पाडुली
5-सुमित पुत्र स्वर्गीय चंद्र सिंह अस्वाल निवासी ग्राम रांगतोली चमोली उम्र 25 वर्ष
6- सुरेंद्र पुत्र विजय लाल निवासी हरमानी चमोली उम्र उम्र 33
7- देवी लाल पुत्र असील दास निवासी हर्मनी उम्र 45 वर्ष
8- योगेंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी हर्मनी
9- सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह निवासी हर्मनी उम्र 38 वर्ष
10- विपिन पुत्र सोबत निवासी पाटोली गोपेश्वर उम्र 26 वर्ष
11- मनोज कुमार निवासी हर्मनी उम्र 38 वर्ष
12- सुखदेव पुत्र एलम दास ग्राम रंगतोली चमोली उम्र 33 वर्ष
13- प्रमोद कुमार पुत्र सुदामा लाल निवासी हर्मनी
14- दीपू कुमार पुत्र महेंद्र लाल निवासी हर्मनी उम्र 33
15- महेंद्र लाल निवासी हरमनी उम्र 48 वर्ष
16- गणेश पुत्र महेंद्र लाल निवासी हरमनी उम्र 27 वर्ष

इनका चल रहा इलाज
1-महेश कुमार (22) पुत्र रूपदास, खैनुरी
2-नरेंद्र लाल (35) पुत्र असील दास, हरमनी
3-आनंद (42) पुत्र गम्मालाल, पाटुली
4-धीरेंद्र रावत (41) पुत्र राजेंद्र रावत
5-पवन राठौर पुत्र उदय सिंह, चमोली
6-सुशील कुमार (27) पुत्र सुदामा लाल, हरमनी
7-संदीप मेहरा (34) पुत्र सुलोचन,रुद्रप्रयाग
8-सुभाष खत्री पुत्र दौलत
9-राम चंद्र खैनूरी पुत्र पुष्कर लाल, खैनूरी