Home छत्तीसगढ़ Chhatishgarh : बारिश में जगह जगह जलजमाव

Chhatishgarh : बारिश में जगह जगह जलजमाव

100
0

News:  बीते चौबीस 24 घंटे में 2.6 इंच बारिश दर्ज की गई. शुक्रवार सुबह मौसम विभाग ने ये आंकड़ा जारी किया है. इसके मुताबिक, 66 मिलीमीटर पानी बरसा. इसमें सुबह की बारिश भी शामिल थी.

शुक्रवार अल सुबह हुई झमाझम बारिश ने शहर भर को तरबतर कर दिया. जगह जगह जलजमाव भी देखा गया. वहीं कलेक्टर ने भारी बारिश के कारण स्कूलों में अवकाश भी घोषित कर दिया.

हर चौराहे पर जलजमाव नजर आता और लोग बारिश के कारण हलकान होते हैं. बारिश लोगों को राहत कम आफत ज्यादा. शुक्रवार सुबह हुई भारी बारिश के कारण पश्चिमी औद्योगिक इलाकों में जलजमाव हुआ और सड़के जलमग्न हो गईं. लोगों को पैदल आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

आज स्कूलों में अवकाश, देरी से आया आदेश
बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो चुका है. झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा ये ओरेंज अलर्ट मौसम विभाग पहले ही दे चुका था, लेकिन फिर भी जिला प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश घोषित करने में देरी की. सुबह सात बजे के बाद जारी किए गए आदेश के कारण 80 फीसदी से ज्यादा बच्चे अपने स्कूलों में पहुंच चुके थे. इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भी नजर आया. वहीं लोगों ने पूछा कि आखिर जब अवकाश घोषित करना ही था तो कल रात को अलर्ट मिलने के बाद या सुबह जल्दी ये अवकाश घोषित क्यों नही किया गया.

अब तक18 इंच बारिश
बता दें शुक्रवार अल सुबह हुई तेज बारिश के कारण चौबीस घंटे में बारिश का आंकड़ा ढाई इंच को भी पार कर गया. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार का अधिकतम तापमान 32.2 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया है. हवा की गति 18 किलोमीटर प्रति घंटे रही. अबतक 463 मिमी यानि 18 इंच से अधिक बारिश दर्ज की चुकी है. बारिश का औसत आंकड़ा 36 इंच के आसपास है.