Home व्यापार खुशखबरी! सोना हो गया खूब सस्ता, गहने खरीदने पर कम होगा खर्च-...

खुशखबरी! सोना हो गया खूब सस्ता, गहने खरीदने पर कम होगा खर्च- चेक करें लेटेस्ट रेट्स

164
0

Gold Price Reduced : सोने के दाम में आज जोरदार गिरावट देखी जा रही है और ये सस्ते रेट पर मिल रहा है. इससे जुड़ी अच्छी बात ये है कि सोने के रिटेल दाम आज घट गए हैं जिसका फायदा सोने की खुदरा खरीदारी करने वालों को मिलेगा.

आज सोने के दाम में ये कटौती देखी जा रही है क्योंकि ग्लोबल डिमांड में कमी आई है और डॉलर के रेट में इजाफा देखा जा रहा है जिसका असर कीमती कमोडिटी के दाम पर देखा जा रहा है.

रिटेल बाजार में कितना सस्ता हुआ है सोना

आज कमोडिटी बाजार में सोना और चांदी के रेट में इजाफा देखा जा रहा है और ये हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. हालांकि रिटेल बाजार में सोना खूब सस्ता हो गया है और इसके घटे रेट के बाद आप सोने के गहने, सिक्के या गोल्ड बार आदि की खरीदारी में पैसा बचा सकते हैं.

आपके शहर में सोने के दाम जानिए

आज भारत के अलग-अलग शहरों में सोना 300 रुपये से लेकर 440 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है. इसके रेट अलग-अलग शहरों में कुछ भिन्न हैं और आपके शहर में सोना किस रेट पर मिल रहा है ये आप यहां जान सकते हैं.

देश के चार महानगरों में जाने सोने के दाम क्या हैं

दिल्लीः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 310 रुपये की गिरावट के साथ 60590 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.

मुंबईः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 310 रुपये की गिरावट के साथ 60440 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.

कोलकाताः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 310 रुपये की गिरावट के साथ 60440 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.

चेन्नईः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 440 रुपये की गिरावट के साथ 60760 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.

जानें आपके शहर में कैसे हैं सोने के दाम

अहमदाबादः सोना 310 रुपये की गिरावट के साथ 60490 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.

बंग्लुरूः सोना 310 रुपये की गिरावट के साथ 60440 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.

चंडीगढ़ः सोना 310 रुपये की गिरावट के साथ 60590 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.

हैदराबादः सोना 310 रुपये की गिरावट के साथ 60440 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.

लखनऊः सोना 310 रुपये की गिरावट के साथ 60590 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.

जयपुरः सोना 310 रुपये की गिरावट के साथ 60590 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.

पुणेः सोना 310 रुपये की गिरावट के साथ 60440 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.

पटनाः सोना 310 रुपये की गिरावट के साथ 60490 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.

सूरतः सोना 310 रुपये की गिरावट के साथ 60490 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.

विशाखापट्नमः सोना 310 रुपये की गिरावट के साथ 60440 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कैसे हैं सोने के दाम

एमसीएक्स पर सोना 8 रुपये की तेजी के साथ 59560 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. इसके नीचे में दाम 59473 रुपये तक गए थे और ऊपर में ये 59587 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर गया था. सोने के ये दाम इसके अगस्त वायदा के लिए हैं.

एमसीएक्स पर चांदी के दाम

एमसीएक्स पर चांदी के दाम 74 फीसदी की तेजी के साथ 0.10 फीसदी की मजबूती के बाद 75523 रुपये प्रति किलो पर हैं. चांदी के ये रेट नीचे में 75246 रुपये और ऊपर में 75545 रुपये प्रति किलो तक गए थे. चांदी के ये रेट इसके सितंबर वायदा के लिए हैं.