Home व्यापार Share Market Today: बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स 350 अंक भागा, 19,750...

Share Market Today: बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स 350 अंक भागा, 19,750 के पार बंद हुआ निफ्टी

144
0

नई दिल्ली. तीन दिनों के कंसोलिडेशन के बाद शेयर मार्केट ने बुधवार को रफ्तार पकड़ी है. जुलाई सीरीज एक्सपायरी से पहले बाजार में जोश देखने को मिली. पीएसयू बैंक, रियल्टी और इंफ्रा शेयरों में तेजी देखने को मिली जबकि एफएमसीजी, एनर्जी और फार्मा शेयरों में खरीदारी रही.

कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 351.49 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 66,707.20 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 97.70 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 19778.30 के स्तर पर बंद हुआ.

बुधवार के कारोबार में L&T, ITC, Britannia Industries, Cipla और Axis Bank निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Bajaj Finance, M&M, Bajaj Finserv, Tech Mahindra और Apollo Hospitals निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

मंगलवार को सेंसेक्स में आई थी मामूली गिरावट

पिछले कारोबारी सत्र में, उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 29.07 अंक यानी 0.04 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 66,355.71 अंक पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई का निफ्टी 8.25 अंक यानी 0.04 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 19,680.60 अंक पर बंद हुआ था.

IMF से आई गुड न्यूज, GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 6.1% किया

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की ओर से भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर आई है. मुश्किल वैश्विक हालात में भी भारतीय अर्थव्यवस्था स्थिरता और तेजी से आगे बढ़ रही है. आईएणएफ ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ रेट में 20 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करते हुए इसे 6.1 फीसदी कर दिया है. आईएमएफ ने इसके लिए वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही में उम्मीद से बेहतर मजबूत आर्थिक हालात का हवाला दिया.