IMD Weather Report 4 August : झारखंड और छत्तीसगढ़ के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। वहीं, मॉनसून ट्रफ हिमालय के निचले इलाकों में चल रहा है।
इसके कारण गोरखपुर और गया में अवसाद का केंद्र बनने की संभावना है। देश के कई इलाकों में इसके कारण भारी बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो डिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश हुई। सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश हुई।
अब अगले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। अगले दो दिनों तक ऐसी स्थिति बनी रह सकती है। इसके अलावा, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में भी अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार बन रहे हैं।
मौसम विभाग के ताजा अपडेट्स के मुताबिक, छत्तीसगढ़, ओडिशा, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, तटीय कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की बारिश संभव है।
दिल्ली में रहा उमस भरा दिन
दिल्लीवासियों के लिए गुरुवार का दिन गर्म और उमस भरा रहा। हालांकि, सप्ताह के अंत में मामूली राहत मिलने की उम्मीद है। आईएमडी के मुताबिक, अगले पांच से छह दिनों में रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है। दिल्ली के प्रमुख मौसम पूर्वानुमान केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया, जो कि इस मौसम के सामान्य से दो डिग्री कम है। वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में हुई अच्छी बारिश ने दिल्ली की वायु गुणवत्ता को पिछले पांच वर्षों के मुकाबले बेहतर बना दिया।
हिमाचल में बारिश का कहर जारी
हिमाचल प्रदेश के लगातार हो रही बारिश अपना कहर बरपा रही है। जहां नदी-नाले अपने उफान पर हैं, वहीं दूसरी ओर लोगों को अपने गंतव्य की तरफ पहुंचने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार देर रात सुंदरनगर उपमंडल में हुई बारिश के कारण सुंदरनगर-करसोग हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा आने के कारण हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है, जिसकी बहाली के लिए लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर कार्य कर रही है। बुधवार शाम हुई मूसलाधार बारिश के कारण रात करीब दो बजे सुंदरनगर-करसोग हाईवे पर भग्यार के समीप भूस्खलन होने से भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया। इसकी चपेट में एक आई 20 कारें भी आ गई, लेकिन गनीमत यह रही की कार सवार दो लोगों ने भागकर अपनी जान बचा ली।