Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव : राहुल गांधी की सदस्यता बहाली पर ‘कांग्रेस पार्टी’ ने मिठाई...

राजनांदगांव : राहुल गांधी की सदस्यता बहाली पर ‘कांग्रेस पार्टी’ ने मिठाई बांटकर खुशियां मनाई।

36
0

शहर कांग्रेस ने जुलूस निकालकर मानव मंदिर चौक पर पटाखे फोड़कर, मिठाई खिलाकर मनाई खुशियां।

राजनांदगांव।
अ.भा. कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के संसद पद की सदस्यता बहाली पर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मानव मंदिर चौक पर ढोल बजाकर पटाखे फोड़े साथ ही मिठाईयां बांटी व जीत का जश्न मनाया।
शहर कांग्रेस ने माननीय न्यायालय द्वारा पहले राहुल गांधी को राहत दी इसके बाद आज बहाली की गई। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बहाली से देश व प्रदेश के कांग्रेसजनों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में मानव मंदिर चौक में कांग्रेसजनों द्वारा पटाखे फोड़कर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत किया। साथ ही राहुल गांधी सहित कांग्रेस पार्टी के जिंदाबाद के नारों के साथ लोगों को मिठाई बांटकर खुशियां मनाई।

इस दौरान शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि ‘‘सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं, आज माननीय न्यायालय द्वारा हमारे सर्वेमान्य नेता राहुल गांधी जी सदस्यता की बहाली पर आज कांग्रेसजनों में खुशियां मनाई।