Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Election 2023) होने वाला है और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने रविवार (13 August) को इसका शंखनाद कर दिया है.
बिलासपुर संभाग के जांजगीर चांपा (Janjgir Champa) जिले में इस वक्त मल्लिकार्जुन खरगे लोगों को संबोधित कर रहे हैं. इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी और आम लोगों की भीड़ जुटी. अपने संबोधन के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने कई विषयों पर बीजेपी और पीएम मोदी को घेरा है.
मोदी सरकार पर जमकर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मणिपुर के मामले में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, ‘यहां आना मुश्किल था, क्योंकि मणिपुर का मामला गंभीर है. संसद में मणिपुर पर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. क्योंकि 5 हजार घर जलाए गए है. 60 हजार लोग अपना घर छोड़ कर दूसरे जगह बसे हैं और इस देश के प्रधानमंत्री कहते है कि मैं 140 करोड़ लोगों का प्रतिनिधि हूं. देश का नंबर वन नेता हूं. लेकिन मणिपुर के मामले में अपना मौन नहीं तोड़ा. हमें लगा था की पीएम मोदी राज्यसभा में आकर बोलेंगे लेकिन नहीं आए. मोदी जी ने आखिर में अपना उत्तर कैसा दिया सबने देखा. कांग्रेस के नेताओं का मजाक उड़ाया. मोदी ने राहुल गांधी के सवाल का जवाब नहीं दिया.’
खरगे ने गिनाई कांग्रेस की उपलब्धियां
खरगे ने आगे कहा कि, ‘बीजेपी पूछती है 70 साल में कांग्रेस पार्टी ने क्या किया, तुम लोगों को पढ़ाया और मुख्यमंत्री मंत्री बनाया. पंडित जवाहरलाल नेहरू से तुलना करते हैं हमने भांगड़ा नागल, हीराकुंड बांध से लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र हमारी सरकार ने बनाया है. लेकिन बीजेपी ने हर चीज को बेच दिया है. सार्वजनिक कंपनियों को निजी हाथों में दिया जा रहा है. आजादी के बाद से हमने एम्स बनाया, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी खोली. बड़े-बड़े कारखाने, टेक्सटाइल यूनिट बनाए, औद्योगीकरण को बढ़ावा दिया. देश को आगे बढ़ाने का काम किया. पंडित जवाहर लाल नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पब्लिक सेक्टर को मजबूती देने का काम किया. लेकिन आज स्थिति बदल रही है. सुबह- शाम बीजेपी कह रही कांग्रेस ने क्या किया? पाकिस्तान के दो टुकड़े करने का काम इंदिरा गांधी ने किया.’
छत्तीसगढ़ की सरकार से जो मांगोगे वो मिलेगा- खरगे
इसके अलावा मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने छत्तीसगढ़ के चुनाव को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, आने वाले चुनाव में लोग इससे भारी बहुमत से कांग्रेस को चुनेंगे, मुझे विश्वास है. मणिपुर की घटना की तुलना बीजेपी छत्तीसगढ़ से करती है. मणिपुर की ऐसी स्थिति पीएम मोदी ने बनाया. छत्तीसगढ़ की सरकार से जो मांगोगे वो आपको मिलेगा. लोग भूखे मरते है उनके बारे कांग्रेस सरकार सोचती है.
: