Home छत्तीसगढ़ Durg Tiranga Yatra; स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 12 अगस्त से 14...

Durg Tiranga Yatra; स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 12 अगस्त से 14 अगस्त तक 76वें स्वतंत्रता दिवस पर 76 किलोमीटर तिरंगायात्रा निकाली गयी…

139
0

Durg Tiranga Yatra: देश में स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया है कि इस स्वतंत्रता दिवस हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक देश के लोग अपने घरों में झंडा लगाएं.

छत्तीसगढ़ के भिलाई में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 12 अगस्त से 14 अगस्त तक 76वें स्वतंत्रता दिवस पर 76 किलोमीटर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा में हजारों लोग तिरंगा लेकर शामिल हो रहे हैं.

स्वतंत्रता दिवस के 76वे वर्षगांठ पर निकाला जा रहा है 76 किलोमीटर तिरंगा यात्रा


भारत इस 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के 76 वां वर्षगांठ मनाने जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश की जनता से आवाहन किया है कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी लोग अपने घरों में तिरंगा लगाएं. इसके साथ ही लोगों में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ के भिलाई में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के नेतृत्व में 12 अगस्त से 14 अगस्त तक स्वतंत्रता दिवस के 76 वर्षगांठ पर 76 किलोमीटर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. यह यात्रा भिलाई नगर विधानसभा के हर गली, हर चौक, पर जा रही है.

जिसमें खुद विधायक देवेंद्र यादव झंडा लेकर चल रहे हैं.

बच्चे बूढ़े महिला और युवा समेत हजारों लोग तिरंगा यात्रा में हो रहे शामिल
विधायक देवेंद्र यादव से बात करते हुए कहा कि हमारे देश की शान तिरंगा है, और इस साल हमारा देश स्वतंत्रता दिवस के 76 वां वर्षगांठ मनाने जा रहा है. हम इस वर्षगांठ को तिरंगा यात्रा के तौर पर मना रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस के 76 वां वर्षगांठ पर हम भिलाई में 76 किलोमीटर तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. इस यात्रा में हजारों लोग शामिल हो रहे हैं. बच्चों से लेकर बूढ़े और महिला से लेकर युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है.

विधायक देवेंद्र यादव ने कहा भारत की अखंडता का प्रतीक है तिरंगा
आगे देवेंद्र यादव ने कहा कि भिलाई को मिनी भारत भी कहा जाता है. भिलाई में हर समुदाय के लोग रहते हैं. यह तिरंगा यात्रा निकालने के पीछे मकसद यही है कि हम भारत की अखंडता के लिए आपसी भाईचारा के लिए हम सब मिलकर यह तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. ताकि हम सब मिलकर हमारे शहर की प्रगति कर सके. हमारे देश की प्रगति कर सके. इसी उद्देश्य से तिरंगा यात्रा भिलाई शहर में निकाला जा रहा है. जो कि 76 किलोमीटर की यात्रा है.