Home धर्म - ज्योतिष Janmashtami 2023 Wishes: श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी… जन्माष्टमी के पावन अवसर पर...

Janmashtami 2023 Wishes: श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी… जन्माष्टमी के पावन अवसर पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश

20
0

Happy Janmashtami 2023 Wishes: जन्माष्टमी का त्योहार प्रत्येक वर्ष देश भर में बेहद ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. हिंदू धर्म में इस त्योहार का खास महत्व है. मान्यता है कि जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल का जन्म हुआ था.

वैदिक पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है. इस वर्ष 6 सितंबर को अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है. ऐसे में 6 तारीख को जन्माष्टमी का व्रत रखा जाएगा और बाल गोपाल का जन्मोत्सव धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाएगा. जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण जी के मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया जाता है. इन मंदिरों में लड्डू गोपाल के दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. अपने-अपने घरों में भी कृष्ण भक्त कान्हा का जन्मदिन खास अंदाज में मनाते हैं. पूजा-पाठ करते हैं, व्रत रखते हैं.

इस दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई संदेश भेजने का सिलसिला लगातार जारी रहता है. व्हॉट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, नॉर्मल मैसेज के जरिए लोग एक-दूसरे को विशेज स्टिकर, वॉलपेपर, टेक्स्ट मैसेज, कोट्स आदि शुभकामना संदेश भेजते हैं. यदि आप भी अपने रिश्तेदारों, दोस्तों, ऑफिस कलीग्स को कृष्ण जन्मोत्सव पर बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो हम लेकर आए हैं कुछ चुनिंदा और खूबसूरत मैसेजेज.

कृष्ण जन्माष्टमी पर भेजें ये शुभकामना संदेश

श्री कष्ण जन्माष्टमी के इस शुभ अवसर पर

हमारी दिल से ये दुआ है कि

कृष्ण भगवान की कृपा आपके

और समस्त परिवार पर सदा बनी रहे.

कृष्ण जन्माष्टमी की ढेरों बधाई!

जपेंगे राधा-राधा तो होगा आपका उद्धार

क्योंकि यही वो नाम है जिससे कृष्ण को है बेहद प्यार.

Happy Janmashtami 2023

मुरली मनोहर ब्रज के धरोहर

नंदलाल बाल गोपाल है.

अपनी बंसी की धुन पर

सब दुखों को हर लेने वाला

आने वाला है वो नटखट लड्डू गोपाल है.

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

राधा की भक्ति और मुरली की मिठास

गोपियों का रास, माखन का स्वाद

आओ, सब मिलकर बनाते हैं

श्री कृष्ण का जन्मोत्सव खास.

सब मिलकर सजाओ नन्दलाल को

मिलकर करो सब गुणगान

जो दिखाते हैं सबको राह

बिगड़ी सबकी बनाते हैं!

शुभ श्री कृष्ण जन्माष्टमी!

माखन चुराकर उसने खाया

बंसी बजाकर उसने नचाया

खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की

जिसने दुनिया को प्रेम का मार्ग दिखाया.

हैप्पी जन्माष्टमी 2023

यशोदा जी के घर माखन चोर है आया रे

चारों ओर गोकुल में हैं खुशियां छाई रे

जन्मे हैं कृष्ण कन्हैया आज

शुभ घड़ी है देखो आई रे

नंद खुशी से फूले न समायो रे.

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की ढेरों बधाई!

माखन से भरी हांडी ने मिठास बढ़ाई है

बाल गोपाल की लीला है बेहद प्यारी

वो दें आप सभी को दुनिया भर की खुशियां सारी.

जन्माष्टमी की ढेरों बधाई!

ब्रज के दुलारे और मइया यशोदा की आंखों के तारे

राधा और सभी गोपियों के हैं वे सखा प्यारे

बेहद मनमोहक हैं श्रीकृष्ण हमारे.

जन्माष्टमी की ढेरों बधाई!