आजकल बाजार में कई निवेश विकल्प मौजूद हैं, जो ज्यादा रिटर्न देने का वादा करते हैं. लेकिन इनमें रिस्क भी कहीं ज्यादा होता है. इसी तरह शेयर बाजार में भी रिटर्न तो बंपर मिलता है लेकिन इसमें रिस्क भी काफी है.
परंतु यदि सोच-समझ कर बाजार में निवेश किया जाए तो नुकसान होने के चांस बहुत कम होते हैं. अगर निवेश के वक्त कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो शेयर मार्केट में आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. मजबूत फंडामेंटल वाला कोई भी स्टॉक निवेशकों को अमीर बना सकता है.
आज हम आपको एक ऐसे ही जबरदस्त शेयर के बारे में बता रहे हैं, जिसने अपने निवेशकों को दो साल में ही 22000 पर्सेंट का तगड़ा रिटर्न देकर करोड़पति बनाने का काम किया है.
कमाल का निकला ये शेयर
यह शेयर है राज रेयॉन इंडस्ट्रीज (Raj Rayon Industries Ltd) का. कंपनी के शेयर 7 सितंबर, 2018 को 0.19 रुपये यानी 19 पैसे पर था. यह स्टॉक 7 सितंबर, 2023 को सबसे अधिक 21,963 प्रतिशत चढ़कर 41.92 रुपये पर पहुंच गया. अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले 19 पैसे के भाव से 1 लाख करोड़ किया होता तो आज उसका 1 लाख लगभग 3 करोड़ में बदल जाता. राज रेयान मुख्य रूप से पॉलिएस्टर टेक्सचराइज्ड यार्न (पीटीवाई), आंशिक रूप से ओरिएंटेड यार्न और पूरी तरह से तैयार यार्न के निर्माण में लगा हुआ है. कंपनी के प्लांट दादरा और नगर हवेली के सिलवासा में स्थित हैं.
ये शेयर भी निवेशकों की चमका रहे किस्मत
भारत के व्यापक बाजारों ने इक्विटी निवेशकों के लिए कुछ रत्न उजागर किए हैं. डेटा से पता चला है कि कम से कम 15 स्टॉक जो अभी भी 50 रुपये से नीचे कारोबार कर रहे हैं, पिछले पांच वर्षों में 1,000 प्रतिशत से अधिक रिटर्न देने में कामयाब रहे हैं. 7 सितंबर, 2018 से सितंबर, 2023 के दौरान रितेश प्रॉपर्टीज एंड इंडस्ट्रीज, आरआरआईएल लिमिटेड, लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स और अग्रवाल फॉर्च्यून इंडिया ने भी क्रमशः 4,100 प्रतिशत, 3,963 प्रतिशत, 2,534 प्रतिशत और 2,254 प्रतिशत की वृद्धि की है. 7 सितंबर को इन कंपनियों के शेयर 19 रुपये से 43 रुपये के बीच उपलब्ध थे.