छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव : कांग्रेस और बीजेपी ने पूरी ताकत से दोनों पार्टियों के बड़े नेताओं के जरिए अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में जुट गए है.
पीएम मोदी मोदी 70 दिन में दो बार छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके है. 28 सितंबर को फिर इसी महीने में दूसरी बार उनका छत्तीसगढ़ दौरा होने वाला है. वहीं राहुल गांधी ने भी छत्तीसगढ़ में दौरे तेज कर दिए है. इसी महीने 2 सितंबर को राहुल गांधी ने रायपुर में बड़ी सभा की इसके बाद अब बिलासपुर में 25 सितंबर को बड़ी सभा में शामिल होने वाले है.
25 को राहुल गांधी और 28 सितंबर को पीएम मोदी का बिलासपुर दौरा
दरअसल 23 दिन बाद फिर से राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है. सितंबर महीने में कांग्रेस 3 बड़े नेता छत्तीसगढ़ में दौरा कर चुके है. 8 सितंबर को मल्लिकार्जुन खरगे ने राजनांदगांव में दौरा किया इसके बाद 21 सितंबर को प्रियंका गांधी ने दुर्ग संभाग में एक बड़ी महिला समृद्धि सम्मेलन में पहुंची. वहीं अब 25 सितंबर को राहुल गांधी बिलासपुर संभाग में कांग्रेस के भरोसे के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी की बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है. वहीं बीजेपी के परिवर्तन यात्रा के समापन में भी पीएम मोदी 28 सितंबर को बिलासपुर दौरे पर आ रहे है.
आवास योजना की शुरुआत करेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी बिलासपुर में कांग्रेस के भरोसे के सम्मेलन में शामिल होंगे. इस दौरान कांग्रेस सरकार अपनी एक और महत्वकांक्षी योजना ग्रामीण आवास योजना को लागू करने जा रही है. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजट सत्र में पहले ही कर चुके है. इसके तहत राज्य सरकार गरीबों को आवास देने के लिए पूरा खर्च करेगी. इस योजना को विधानसभा चुनाव के लिए अहम माना जा रहा है. क्योंकि आवास योजना ग्राउंड लेवल का सबसे बड़ा मुद्दा है.
आवास योजना क्यों है सबसे बाद चुनावी मुद्दा?
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना एक बड़ा चुनावी मुद्दा बन गया है. राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच पीएम आवास योजना के लिए लंबे समय से संघर्ष चल रहा है. क्योंकि पिछले साल केंद्र सरकार ने राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाकर 7 लाख से अधिक पक्का मकान बनाने लक्ष्य वापस ले चुकी है. इसके पीछे ये भी आरोप बीजेपी ने लगाए की राज्य सरकार अपने हिस्से के पैसे नहीं दे रही है. वहीं इसपर अब चुनावी साल में बीजेपी इसे बड़ा मुद्दा बनाकर कांग्रेस को घेरने में जुट गई है.इस लिए कांग्रेस ने डैमेज कंट्रोल के लिए अब राज्य स्तर पर ही आवास योजना की शुरुआत करने जा रही है.
बिलासपुर संभाग में क्यों है सबकी नज़र ?
छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा संभाग बिलासपुर है. जहां 8 जिलों में 25 विधानसभा सीट आती है. 2018 विधानसभा चुनाव के परिणाम देखें तो कांग्रेस के पास 14,बीजेपी 7, जोगी कांग्रेस 1 और बहुजन समाज पार्टी के पास 2 सीट है. वहीं जोगी कांग्रेस से अलग हुए धर्मजीत सिंह अब बीजेपी में शामिल हो गए है.यानी चुनावी मायनों में बिलासपुर संभाग में कांग्रेस के लिए बेहतर परिणाम आए थे. लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी भी बिलासपुर संभाग में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है. अरविंद केजरीवाल भी चुनावी शंखनाद बिलासपुर से ही किए है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सभी पार्टी बिलासपुर के 25 सीटों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.