दिल्ली-NCR में शनिवार दोपहर 12 बजे के बाद तेज बारिश देखने को मिली. राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई जिससे कई जगह जलभराव देखने को मिला.
साथ ही ट्रैफिक जाम के हालात भी बन गए. मौसम विभाग ने बताया कि 23 और 24 सितंबर के बीच दिल्ली-NCR में बारिश के आसार हैं.
>>Weather Forecast today / sunday ka mausam
स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों, महाराष्ट्र और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.
>>Weather Forecast today chhattisgarh and mp
स्काइमेट वेदर के अनुसार, पश्चिमी असम, मेघालय, दक्षिणी मध्य प्रदेश, पूर्वी गुजरात, दक्षिणपूर्व राजस्थान और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. वहीं पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो तीव्र बारिश हो सकती है.
>>Weather Forecast today rajasthan
स्काइमेट वेदर के अनुसार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पूर्वोत्तर राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है.
>>Weather Forecast today jharkhand
झारखंड में मानसून सक्रिय है. इसका असर पूरे राज्य में दिख रहा है. निम्न दबाव झारखंड, छत्तीसगढ़ होते हुए जा रहा है. इसका असर झारखंड पर है. इस कारण पूरे झारखंड में अच्छी बारिश हुई है. कहीं-कहीं भारी बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार, 23 व 24 सितंबर को 15 से 20 एमएम बारिश की संभावना है. इस दौरान कई इलाकों में वज्रपात की भी संभावना जतायी गयी है.
>>Weather Forecast today bihar
बिहार में पिछले दो दिनों से मानसून की सक्रियता के चलते वर्षा हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक राज्य में मौसम का ऐसा ही मिजाज रहेगा. इसके बाद वर्षा में कमी आएगी. मौसम विभाग ने 23 सितंबर तक को लेकर पूरे बिहार में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 24 सितंबर तक उत्तर बिहार के जिलों पश्चिम और पूर्वी चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, किशनगंज और सुपौल में अनेक जगहों पर बारिश की उम्मीद है. 25 सितंबर को लेकर बारिश का दौर थोड़ा थम सकता है.
>>Weather Forecast today up
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 24 और 25 सितंबर को पूरे उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार हैं. इसके बाद 26, 27 और 28 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो जगह और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.