Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के 120 गांवों के मतदाताओं को...

छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के 120 गांवों के मतदाताओं को आजादी के बाद पहली बार अपने गांवों में मतदान करने का अवसर मिलेगा…

21
0

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के 120 गांवों के मतदाताओं को आजादी के बाद पहली बार अपने गांवों में मतदान करने का अवसर मिलेगा.

विधानसभा चुनाव के लिए सात नवंबर को होने वाले मतदान के लिए निर्वाचन आयोग इन गांवों में मतदान केंद्र स्थापित करेगा. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों ( 7 और 17 नवंबर) में मतदान होगा. जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी.

126 से अधिक नए मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे

सात जिलों वाले बस्तर संभाग में 12 विधानसभा क्षेत्र हैं, जहां पहले चरण में सात नवंबर को मतदान होगा.

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुंदरराज पी ने बताया, ”सात नवंबर को मतदान के लिए बस्तर क्षेत्र में 126 से अधिक नए मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे. इनमें से अधिकांश नए मतदान केंद्र नक्सली गढ़ माने जाने वाले इलाकों में स्थित होंगे.”

नए मतदान केंद्र बस्तर क्षेत्र, ये है मतदान केंद्रों की सूची:-

126 नए मतदान केंद्र:

कांकेर जिले के कांकेर विधानसभा क्षेत्र में 15,
अंतागढ़ में 12, भानुप्रतापुर में 5, सुकमा जिले के कोंटा में 20,
बस्तर जिले के चित्रकोट में 14, जगदलपुर में 4,
बस्तर विधानसभा क्षेत्र में 1, कोंडागांव जिले के कोंडागांव क्षेत्र में 13,
केशकाल में 19, नारायणपुर जिले के नारायणपुर में 9,
दंतेवाड़ा जिले के दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 8,
बीजापुर जिले के बीजापुर विधानसभा क्षेत्र में 6 मतदान केंद्र शामिल हैं.

पिछले पांच वर्षों में 65 से अधिक नए सुरक्षा शिविर (राज्य पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों दोनों के) स्थापित करने से जमीनी स्थिति में उल्लेखनीय बदलाव आया है.

क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, मतदान केंद्र स्थापित करने में मदद मिली है. पहले इन क्षेत्रों में नक्सलि खतरों के कारण मतदान केंद्र स्थापित नहीं किए गए थे.

नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग बस्तर में आने वाले 12 विधानसभा क्षेत्र और राज्य के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई तथा कबीरधाम जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण में मतदान होगा. शेष 70 निर्वाचन क्षेत्रों में 17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा.