Home समाचार छत्तीसगढ़ : युवक से पैसे की मांग, पैसा नही देने पर किया...

छत्तीसगढ़ : युवक से पैसे की मांग, पैसा नही देने पर किया युवक से मारपीट, हत्या व अपहरण के प्रयास से बदमाशो के विरूद्ध केस दर्ज…

43
0

छत्तीसगढ़ : बदमाशो ने गांजा पीने के लिये किये थे युवक से पैसे की मांग पैसा नही देने पर किया युवक से मारपीट मारपीट, हत्या के प्रयास व अपहरण के अपराध अन्य बदमाशो के विरूद्ध भी मारपीट के दर्ज…

प्रकरण सदर में घटना दिनांक 18.11.2023 को आरोपी करण टाकरी मोतीपुर काई तालाब के पास प्रार्थी को बुलाकर अपने साथी गौरव मेश्राम, सुधांशु पात्रे, नावेन्द्र उर्फ नवल मानिकपुरी के साथ मिलकर प्रार्थी से गांजा पीने के लिये पैसे का मांग करने लगे जिसे पैसा नही है बोलने पर आरोपीगण प्रार्थी को मॉ बहन का अश्लील गाली गलौच करते हुए तालाब किनारे निर्माणधीन मकान के पास हाथ मुक्का एवं पाईप से मारपीट किये थे जिस पर पुलिस चौकी चिखली में धारा 294,323,327,506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

श्रीमान् श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल के मार्गदर्शन में मामला गंभीर प्रवृत्ति का होने से बदमाशों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु टीम गठित कर पतासाजी कर दबिश देकर आरोपीगण 01. करण टाकरी पिता स्व0 शंकर टाकरी उम्र 23 साल 02. गौरव मेश्राम पिता वामन मेश्राम उम्र 20 साल 03. सुधांषु पात्रे पिता मुकेष पात्रे उम्र 23 साल 04. नवल मानिकपुरी उर्फ नावेन्द्र पिता शत्रुहन मानिकपुरी उम्र 18 साल सभी निवासी मोतीपुर – रामनगर पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव छ.ग. को पकडा गया व आरोपीगण के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इसी तरह से क्षेत्र के गुण्डा बदमाशो पर नजर रखी जा रही है, अभियान कार्यवाही जारी रहेगी।

उपरोक्त कार्यवाही में उनि नरेश कुमार बंजारे, म.प्र.आर. वंदना पटले, आर. राजकुमार बंजारा, कमल साहू, बीरबल सिंह राजपूत, क्षत्रपाल वर्मा एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान।