Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : सुरेश जोशी हत्या काण्ड का मास्टर माइंड मुख्य फरार आरोपी...

छत्तीसगढ़ : सुरेश जोशी हत्या काण्ड का मास्टर माइंड मुख्य फरार आरोपी प्रकाश गोलछा गिरफ्तार

28
0

राजनांदगांव : सुरेश जोशी हत्या काण्ड का मास्टर माइंड मुख्य फरार आरोपी प्रकाश गोलछा को थाना कोतवाली पुलिस, सायबर सेल राजनांदगांव एवं रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर गोंदिया महाराष्ट्र से किया गया गिरफ्तार। षडयंत्रपूर्वक योजना बनाकर व्यापारी को ब्लैकमेल करने के नियत से नौकर का किया गया था हत्या आरोपी प्रकश गोलछा को हत्या मे सहयोग करने वाले 04 आरोपी को पूर्व में गिरफ्त में है.

आरोपी प्रकाश गोलछा से घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार मोबाईल एवं मृतक का मोबाईल जप्त ”आरोपियो द्वारा मृतक को थम्सअप (कोल्ड्रिंग) में जहर मिलाकर पिलाकर किया गया था ” प्रकाश गोल्छा के कार में शव को लाकर आई.पी.एस. स्कूल पार्रीनाला के पास फेका था… सायबर सेल राजनांदगांव, रेलवे सुरक्षा बल एवं कोतवाली राजनांदगांव की टीम द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही।

प्रकरण के मुख्य आरोपी प्रकाश गोलछा जो सुरेश जोशी हत्या काण्ड का मास्टर माइंड है, जो घटना बाद फरार हो गया था। जिसे पकडने सायबर सेल राजनांदगांव व कोतवाली पुलिस तथा रेलवे सुरक्षा बल राजनंदगांव के सयुक्त गठित टीम को गोदिया, नागपुर, महाराष्ट्र एवं दुर्ग, भिलाई, रायपुर की ओर रवाना किया गया था। गठित टीम द्वारा आरोपी प्रकाश गोलछा को मुखबीर की सूचना पर गोदिया (महाराष्ट्र) में घेराबंदी कर हिरासत में लेकर राजनांदगांव लाया गया।