Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : राजनीतिक पार्टियों के लिए जीत का रास्ता ‘आइए जानते हैं...

छत्तीसगढ़ : राजनीतिक पार्टियों के लिए जीत का रास्ता ‘आइए जानते हैं नतीजे…

47
0

छत्तीसगढ़ में राजनीतिक पार्टियों के लिए जीत का रास्ता आइए जानते हैं नतीजे…

एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 28 से 32, कांग्रेस को 31 से 35 सीट मिल सकती हैं जबकि अन्य के खाते में शून्य से दो सीटें जा सकती हैं. वहीं, वोट शेयर के लिहाज से बीजेपी, कांग्रेस से पिछड़ती दिख रही है. बीजेपी के खाते में 40 फीसदी और कांग्रेस के खाते में 44 फीसदी वोट जाएंगे जबकि अन्य के खाते में 16 फीसदी वोट जा सकती है.

कांग्रेस को 42 फीसदी और बीजेपी को 44 फीसदी वोट मिल सकता है. सीटों की बात करें तो बीजेपी के खाते में पांच से नौ सीटें जाएंगी, जबकि कांग्रेस भी पांच से नौ सीट जीत सकती है. जबकि अन्य के खाते में शून्य से एक सीट जाएगी और उनका वोट शेयर 14 फीसदी रहने के आसार हैं.

बीजेपी और कांग्रेस दोनों को 43 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है जबकि अन्य को 14 फीसदी वोट मिल सकता है. सीट के लिहाज से बात करें तो बीजेपी को तीन से सात, कांग्रेस को पांच से नौ सीटें मिलेंगे जबकि अन्य के खाते में शून्य से एक सीट जा सकती है.

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग पहले ही हो गई थी. आज तेलंगाना में भी वोटिंग खत्म हो गई है.