शेयर बाजार में चल रही भारी गिरावट के बाद आज कामकाज की शुरुआत अच्छी तेजी पर हुई है। घरेलू बाजारों में तीन दिन की गिरावट के बाद शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई।
बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 657.45 अंक उछलकर 71,844.31 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी 194.75 अंक चढ़कर 21,657 अंक पर रहा।
सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, इंफोसिस और आईटीसी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई। इंडसइंड बैंक और रिलायंस के शेयर घाटे में रहे।
अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78.89 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 9,901.56 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। एचडीएफसी बैंक के कमजोर नतीजे और ग्लोबल संकट की वजह से गुरुवार को भी शेयर बाजार में कमजोरी दर्ज की गई थी.
रिलायंस, एचयूएल और अल्ट्राटेक जैसे निफ्टी में हैवीवेट दखल रखने वाले शेयरों के आज नतीजे आने वाले हैं जिसके बाद शेयर बाजार की चाल के बारे में होकर कुछ कहा जा सकता है।
बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से 29 शेयर ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे थे। सिर्फ इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट देखी जा रही थी। HDFC बैंक के शेयर 0.20 फीसदी चढ़कर 1490 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा, टाटा स्टील, पावरग्रिड, सन फार्मा और टाटा मोटर्स जैसे स्टॉक में तेजी थी. सबसे ज्यादा टाइटन के शेयर 2.66 फीसदी चढ़कर 3839 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।