असम :राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल समेत पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ हिंसक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है.
राहुल गांधी इस समय असम राज्य में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’का नेतृत्व कर रहे हैं. इस यात्रा में मौजूद कांग्रेसी नेताओं और समर्थकों पर आरोप है कि उन्होंने गुवाहाटी में प्रवेश करने की कोशिश में बैरिकेड तोड़ दिए और पुलिस के साथ भी हिंसक झड़प की.
इन धाराओं में हुई एफआईआर
राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट करते हुए बताया कि कांग्रेसी नेताओं द्वारा आज हिंसा और सार्वजनित संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व पुलिस कर्मियों पर हमले के अनियंत्रित कृत्यों के संदर्भ में राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, कन्हैया कुमार व अन्य व्यक्तियों के खिलाफ धारा 120 (बी),143/ 147/ 188/ 283/ 353/ 332/ 333/ 427 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मुख्यमंत्री सरमा ने पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह को भीड़ द्वारा बैरिकेड तोड़ने के लिए उकसाने के मामले में राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था. इसके साथ ही जीपी सिंह ने कहा है कि गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने के कारण दोषियों पर उचित कार्रवाई की जा रही है.