Republic Day 2024: हर साल की तरह इस साल भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. 26 जनवरी 1950 का ही वो दिन था, जब संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया था. इस दिन कर्तव्य पथ पर झांकियां निकाली जाती है.
जिसे देखने के लिए देश-भर से लोग आते हैं. इस दौरान कर्तव्य पथ पर विभिन्न राज्यों की झांकियों का प्रदर्शन किया जाता है.
इस बार गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के तौर पर भारत आ रहे हैं. 26 जनवरी को परेड सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी.
देश-भर से हजारों लोग गणतंत्र दिवस परेड देखने आते हैं. इसमें शामिल होने के लिए आपको टिकट खरीदनी पड़ती है. 10 जनवरी से ही गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने की टिकट की बुकिंग शुरू हो गई थी.
इसके अलावा दिल्ली पर्यटन विकास निगम (डीटीडीसी) काउंटरों, भारत पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) यात्रा काउंटरों और दिल्ली के भीतर विभागीय बिक्री काउंटरों से ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं.
इसके साथ ही आप सेना भवन, प्रगति मैदान, जंतर मंतर, शास्त्री भवन, संसद भवन रिसेप्शन ऑफिस और जनपथ स्थित भारत सरकार पर्यटक कार्यालय के बूथ से भी टिकट खरीद कर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.
कितने रूप में मिलेगी कौन सी टिकट?
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम स्थल पर 77 हजार लोगों की बैठने की क्षमता है, जिसमें से 42 हजार सीटें आम जनता के लिए आरक्षित है.
इसके साथ ही परेड की टिकटों के लिए लगने वाली रुपयों की बात करें तो ये बैठने की जगह के अनुसार अलग-अलग है.
फ्रंट रो में बैठने वालों के लिए आरक्षित सीटों की टिकट की कीमत 500 रुपए है, मिडिल रो में बैठने वालों के लिए 100 रुपए और पीछे बैठने वालों के लिए 20 रुपए की टिकट है.
500 रुपए वाली सीट आरक्षित है जबकि 100 रुपए और 20 रुपए वाली सीट अनारक्षित है. इसके अलावा, पाँच साल से छोटे बच्चों के लिए टिकट की आवश्यकता नहीं होगी.