उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से एक बार फिर छत्तीसगढ़ का मौसम बदल गया है. पिछले एक हफ्ते से प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं तो वहीं कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर से आने वाली सर्द और शुष्क हवाओं के असर से ठिठुरन बढ़ गई है. आने वाले दिनों में उत्तर से और सर्द हवाएं आएंगी जिससे प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी.
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 3 दिनों में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. गुरुवार सुबह से ही राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में ठिठुरन बनी हुई है.
वहीं धमतरी में भी सुबह से कोहरा छाया हुआ है. प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाने के साथ ही उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण शीतलहर जैसे हालात बने हुए हैं.
ठंडी हवाओं के चलते दोपहर में भी इन दिनों गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ने लगी है. बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 4.9 डिग्री कम रहा. तो वहीं बिलासपुर, पेंड्रा रोड, अंबिकापुर, जगदलपुर में भी अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग का कहना है कि हवा की दिशा में बदलाव होने की संभावना है. इसके चलते उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं का असर छत्तीसगढ़ पर अभी ज्यादा रहेगा और न्यूनतम तापमान भी गिरेगा. हालांकि बस्तर संभाग में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.