अदानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर लिमिटेड ने बताया कि उसने अपनी दो पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडरी कंपनियों की 100 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। एविसेडा इंफ्रा पार्क (AIPL) और इनोवेंट बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड (IBPL) को खरीदने के लिए अडानी ग्रुप की ही कंपनी अडानी कॉनेक्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ डील हुई है। यह डील 540 करोड़ रुपये में की गई है।
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, बिक्री पूरी होने पर AIPL और IBPL पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां नहीं रहेंगी। नियामक फाइलिंग में दी गई जानकारी के अनुसार AIPL को 190 करोड़ रुपये और IBPL को 350 करोड़ रुपये में बेचने के लिए डील हुई है।
अडानी पावर का मुनाफा
अडानी पावर को वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में शानदार मुनाफा हुआ है। कंपनी का मुनाफा बढ़कर 2738 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले समान तिमाही में सिर्फ 8।8 करोड़ रुपये पर था। वहीं चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 67 फीसदी तक बढ़ा है। दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय 12,991।4 करोड़ रुपये रही।