Home विदेश रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भारत की जमकर तारीफ के साथ पश्चिमी देशों...

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भारत की जमकर तारीफ के साथ पश्चिमी देशों को दी चेतावनी

37
0

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्र विदेश नीति अपनाने के लिए भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है.

रूस की न्यूज साइट स्पुतनिक ने गुरुवार को रूस के कलिनिनग्राद में छात्रों के साथ एक बैठक के दौरान पुतिन के हवाले से कहा है कि भारत एक स्वतंत्र विदेश नीति अपनाता है, जो आधुनिक दुनिया में आसान नहीं है, लेकिन डेढ़ अरब की आबादी वाले भारत को इसका अधिकार है.

राष्ट्रपति पुतिन ने इस दौरान बाहरी ताकतों (पश्चिम देशों) को भारत में राजनीतिक दबदबे के लिए खेल न खेलने की भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि भारत की राजनीति पर बाहर से प्रभाव डालने से संबंधित खेल खेलने का कोई भविष्य नहीं है. पुतिन ने यह भी कहा कि रूस एक भरोसेमंद साझेदार के रूप में भारत पर भरोसा करता है. रूस टुडे ने पुतिन के हवाले से कहा है कि भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे रिश्ते हैं और भारत में हमारा विश्वास इस तथ्य से प्रदर्शित होता है कि मॉस्को नई दिल्ली का सबसे बड़ा विदेशी निवेशक है.

पुतिन ने ‘मेक इन इंडिया’ पहल की भी सराहना की और कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में यह बड़े पैमाने पर तरक्की कर रहा है. रूसी राष्ट्रपति ने बताया कि भारत की संस्कृति महान है, उन्होंने इसे दिलचस्प, विविध और रंगीन बताया. उन्होंने कहा कि रूस शायद उन कुछ देशों में से एक है जहां भारतीय फिल्में नियमित रूप से नेशनल टेलीविजन चैनलों पर दिखाई जाती हैं. मैं ऐसे किसी अन्य देश के बारे में नहीं जानता. इसलिए कई चीजें हैं जो हमें जोड़ती हैं.