गारमेंट्स एंड अपैरल्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी लोरेंजिनी अपैरल्स ने बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने की घोषणा की है। लोरेंजिनी अपैरल्स (Lorenzini Apparels) ने 6:11 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है।
यानी, कंपनी हर 11 शेयर पर 6 बोनस शेयर निवेशकों को देगी। इसके साथ ही, मल्टीबैगर कंपनी ने अपने शेयर बांटने की भी घोषणा की है। लोरेंजिनी अपैरल्स के शेयर मंगलवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 428.70 रुपये पर बंद हुए हैं।
अपने शेयर भी बांट रही है मल्टीबैगर कंपनी
लोरेंजिनी अपैरल्स (Lorenzini Apparels) ने अपने शेयर भी बांटने का ऐलान किया है। कंपनी 10 रुपये फेसवैल्यू वाले अपने शेयर को 1 रुपये फेसवैल्यू वाले शेयरों में बांटेगी। लोरेंजिनी अपैरल्स ने अभी बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। यह पहला मौका है, जब कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दे रही है। स्मॉलकैप कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 62.91 पर्सेंट है। वहीं, कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 37.09 पर्सेंट है।
4 रुपये से 400 रुपये के पार पहुंचे शेयर
लोरेंजिनी अपैरल्स (Lorenzini Apparels) के शेयरों में पिछले 4 साल में तूफानी तेजी आई है। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 22 अप्रैल 2020 को 4.11 रुपये पर थे। लोरेंजिनी अपैरल्स के शेयर 13 फरवरी 2024 को 428.70 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों में 10330 पर्सेंट का उछाल आया है। पिछले एक साल में लोरेंजिनी अपैरल्स के शेयरों में 400 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 475.20 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 73 रुपये है। 6 महीने में लोरेंजिनी अपैरल्स के शेयर 115 पर्सेंट चढ़ गए हैं।