Home व्यापार BitCoin : क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन के भाव 56 हजार डॉलर, नौ BitCoin ETF...

BitCoin : क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन के भाव 56 हजार डॉलर, नौ BitCoin ETF में आया 500 करोड़ डॉलर का निवेश…

47
0

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन (BitCoin)

दो साल बाद BitCoin के भाव $56000 के पार एक बार 56 हजार डॉलर

न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स ( ETFs ) के जरिए निवेशकों की बढ़ती मांग के चलते इसके भाव को अच्छा सपोर्ट मिला है जिसके चलते दो साल बाद बिटक्वॉइन इस लेवल को छू सका है।

इससे पहले पिछली बार बिटक्वॉइन ने 56 हजार डॉलर का भाव दिसंबर 2021 में छुआ था और उसी समय के आस-पास इसने 69 हजार डॉलर (BitCoin Price) का ऑल टाइम हाई लेवल भी छुआ था।

नौ BitCoin ETF में आया 500 करोड़ डॉलर का निवेश

पहली बार अमेरिकी बाजार नियामक ने बिटक्वॉइन के ईटीएफ को मंजूरी दी। इसके बाद नौ बिटक्वॉइन ईटीएफ में निवेशकों ने एक महीने में 500 करोड़ डॉलर से अधिक निवेश किया। इसके चलते बिटक्वॉइन के भाव को सपोर्ट मिला। जब इसके ईटीएफ की मंजूरी का इंतजार हो रहा था तो स्टैंडर्ड चार्टर्ड के एनालिस्ट्स ने कहा था कि ETF में इस साल 5 हजार से 10 हजार करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है जिससे बिटक्वॉइन की कीमत 1 लाख डॉलर तक पहुंच सकती है।