रायपुर : 18 वें लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी देशभर में तेजी से चल रही है। इस बार देशभर में 7 चरणों में चुनाव आयोजित किए जाएंगे और परिणाम 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश की बात करें तो यहां की 11 सीटों के लिए 3 चरणोंं में वोटिंग होनी है। पहले चरण के नामांकन दाखिल हो चुकी है। वहीं आज दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का समय खत्म हो चुका है. आज दूसरे चरण के नामांकन को लेकर उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि दूसरे चरण की 3 सीटों के लिए 95 नामांकन दाखिल हुए। जानकारी मुताबिक 53 अभ्यर्थियों ने 95 नामांकन जमा कराए। राजनांदगांव सीट के लिए 32 नामांकन जमा हुए। यहां 23 अभयर्थिओ ने 32 नामांकन जमा कराए। वहीं 167 मतदान केंद्र पर हेलीकॉप्टर से मतदान दल भेजा जाएगा। वहीं बताया जा रहा है कि बस्तर के 5 जिले समेत कांकेर और गरियाबंद में संवेदनशील बूथ हैं। यहां ECI से 10 हेलीकॉप्टर की मांग की गई है। सभी ईवीएम वाली गाड़ी में जीपीएस लगाया जाएगा। 11,644 गाड़ियों में ईवीएम ले जाया जाएगा.वैसे बता दें कि यहां 11 सीटों के लिए 3 चरणों में वोटिंग होगी, जिसमें पहले चरण 19 अप्रैल में सिर्फ बस्तर में वोटिंग होगी। तो वहीं दूसरे चरण 26 अप्रैल में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर की सीटें शामिल हैं। तीसरे चरण 7 मई में सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में वोटिंग होगी।