Home प्रदेश Lok Sabha Election PM Modi in Bihar ; ”PM Modi बिहार में चुनावी...

Lok Sabha Election PM Modi in Bihar ; ”PM Modi बिहार में चुनावी प्रचार-प्रसार करने पहुंचे. वहां पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा…”

45
0

PM Modi in Bihar : 

Lok Sabha Election : ”PM Modi बिहार के जुमई में चुनावी प्रचार-प्रसार करने पहुंचे. वहां पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा…”

कि आज का भारत दुश्मन के घर में घुसकर मारता है. कांग्रेस के राज में भारत को गरीब और कमजोर देश माना जाता था. छोटे-छोटे देश जो आज आटे के लिए तरस रहे हैं उनके आतंकी हम पर हमला करके चले जाते थे और तब की कांग्रेस दूसरे देशों के पास शिकायत लेकर जाती थी. पीएम मोदी ने कहा ऐसे नहीं चलेगा… आज का भारत घर में घुसकर मारता है… आज का भारत दुनिया को दिशा दिखाता है.

”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। उन्होंने कूच बिहार में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।”

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस दशकों तक ‘गरीबी हटाओ’ का नारा देती रही। यह बीजेपी सरकार है जिसने पिछले दस वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से छुटकारा दिलाया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हम ईमानदारी से काम कर रहे हैं और हमारी नीयत सही है।