Home लाइफस्टाइल ”40 साल से मुसलमानों के सबसे पवित्र शहर में फ्री चाय-कॉफी पिलाने...

”40 साल से मुसलमानों के सबसे पवित्र शहर में फ्री चाय-कॉफी पिलाने वाले शख्स की मौत”

15
0

”40 साल से मुसलमानों के सबसे पवित्र शहर में फ्री चाय-कॉफी पिलाने वाले शख्स की मौत”

”सऊदी अरब के शहर मदीना में उमरा और हज करने आने वाले तीर्थयात्रियों को मुफ्त चाय और कॉफी पिलाने वाले शेख इस्माइल अल-जैम का निधन हो गया. शेख इस्माइल की वीडियो और तस्वीरें लोग अक्सर सोशल मीडिया पर डालते रहते थे, उनको ‘पैगंबर के अनुयायियों का मेजबान’ के नाम से भी जाना जाता है.”

”शेख इस्माइल पिछले 40 सालों से भी ज्यादा वक्त से मदीना आने वाले लोगों को फ्री में चाय और कॉफी पिला रहे थे. लेकिन मंगलवार को 96 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दुख जाहिर किया है और उनके अच्छें कामों को याद करते हुए उनकी मगफिरत की दुआ मांगी है.”

”कौन थे शेख इस्माइल?”

”शेख इस्माइल अल-ज़ैम अबू अल-सबा का जन्म सीरिया के शहर हामा में हुआ था. लेकिन दशकों पहले वे मदीना आ गए थे और फिर यहीं रहने लगे. सीरियाई मूल के होने के बावजूद उनको लोग ‘पैगंबर के अनुयायियों का मेजबान’ के नाम से पुकारते थे. शेख इस्माइल हर दिन करीब 300 लोगों को कॉफी, पानी, खजूर, अदरक, चाय, दूध और ब्रेड सहित मुफ्त खाना देने के लिए प्रसिद्ध थे.”

”अल्लाह के लिए करते थे सेवा”

”वह पैगंबर की मस्जिद के पास एक प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठते थे, उसके सामने एक मेज होती थी जिसमें चाय और कॉफी के साथ मिठाई और खजूर की प्लेटें रखी होती थीं. कई इंटरव्यू में शेख ने कहा है कि वह अल्लाह की खातिर और किसी से कोई पैसा लिए बिना सेवा कर रहे थे.”

”उनके साथ उनके बेटे भी इस काम में उनकी मदद करते हुए दिखाई देते थे. शेख का कहना था कि अगर वे इस काम में खुद को व्यस्त न रखे तो उनका दिल खुश नहीं रहता. मदीना और पूरे सऊदी में शेख इस्माइल की छवी एक नेक इंसान की थी.”