Home लाइफस्टाइल 25 साल से पहन रहे वही ड्रेस”, ये CID Actor गर्मी में...

25 साल से पहन रहे वही ड्रेस”, ये CID Actor गर्मी में ऐसे जीता है Life

71
0

सीआईडी टीवी सीरियल के एक्टर को घर घर में लोग जानते हैं। उनमें से एक हैं सीआईडी इंस्पेक्टर ऋषिकेश पांडे। इनको हम सीआईडी (CID) में बेहतरीन एक्टिंग करते देख चुके हैं। ऋषिकेश पांडे ना केवल एक्टिंग बल्कि गर्मी के दिनों में अलग तरीके से जीवन जीते हैं। इनका मानना है कि इस तरह की लाइफस्टाइल से गर्मी में जीवन को बेहतरीन तरीके से जी सकते हैं। अपना ये अनुभव उन्होंने मीडिया के साथ इंटरव्यू में बताया है जिसके बारे में हम जानेंगे।

ऋषिकेश पांडे टीवी एक्टर हैं। सीआईडी में हम इनको इंस्पेक्टर सचिन के रोल में देख चुके हैं। इसके अलावा ये अमिताभ बच्चन और अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘रनवे 34’ में दिखे। साथ ही कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं। चलिए, अब हम इनकी समर लाइफस्टाइल के बारे में जानते हैं।

गांव को याद करते हैं ऋषिकेश

ऋषिकेश पांडे गांव को याद करते हुए कहते हैं कि वो बचपन में गर्मी के दिनों में माता-पिता के साथ पैतृक स्थान जाते थे। वहां पर इतने सारे पेड़, चारों तरफ हरियाली होती थी। मगर अब बहुत कुछ बदल गया है। अब चारों तरफ सिर्फ कॉन्क्ट्रीट के जंगल हैं।