Home अंतराष्ट्रीय हर घर की छत होगी एक जैसी! यूपी के इस जिले में...

हर घर की छत होगी एक जैसी! यूपी के इस जिले में सरकारी विभाग ने जारी किया नया फरमान

31
0

जनहित को देखते हुए मेडा की बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। भवनों का तापमान घटाने और बिजली बचत के लिए अब वाइट रूफ टाप भवन बनाना अनिवार्य कर दिया गया है। अब 300 वर्ग मीटर क्षेत्रफल से अधिक के भवन का मानचित्र स्वीकृत कराते समय शपथ पत्र और एफडीआर देना होगा। कार्य होने के बाद एफडीआर वापस कर दिया जाएगा। वर्तमान में इसी तरह से रेन वाटर हार्वेस्टिंग यूनिट का भी नियम है। प्राधिकरण की आवासीय योजना में जिन लोगों का अनुरक्षण शुल्क लंबे समय से बकाया है उनको ब्याज की छूट देते हुए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) जल्द ही लागू किया जाएगा।