Maharashtra Lok Sabha Election: 1st फेज के वोटिंग के आंकड़ों पर शरद पवार का बयान…
शरद पवार ने महाराष्ट्र में पहले चरण की वोटिंग के आंकड़ों पर असंतोष जताया. उन्होंने कहा कि पहले फेज में हुई पोलिंग प्रतिशत संतोषजनक नहीं हैं. अमरावती में अपने भाषण के दौरान उन्होंने इस पर नाखुशी जाहिर की.
पहले चरण में महाराष्ट्र की पांच सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. उन्होंने कहा कि गढ़चिरौली-चिमूर सीट पर 70 फीसदी, नागपुर सीट पर 54 फीसदी वोटिंग हुई. नागपुर में हुई वोटिंग से आप समझ सकते हैं.
शरद पवार ने अमरावती में लोगों से आह्वान किया कि वो इस बार यहां पर 80 फीसदी से ज्यादा मतदान करें. बता दें कि इस सीट से बीजेपी की तरफ से नवतीन राणा मैदान में हैं. वहीं महाविकास अघाड़ी की तरफ से कांग्रेस उम्मीदवार बलवंत वानखेड़े मैदान में हैं.
अमरावती से बीजेपी की उम्मीदवार नवनीत राणा पर निशाना साधते हुए शरद पवार ने कहा, “मैं अमरावती के लोगों से माफी मांगता हूं. पांच साल पहले मैंने वोट के लिए समर्थन में रैली की. लेकिन बाद में जो हुआ उसने मुझे परेशान किया.” दरअसल, पिछले लोकसभा चुनाव में एनसीपी ने नवनीत राणा का अमरावती सीट पर समर्थन किया और उन्हें जीत हासिल हुई थी. शरद पवार ने अपने इस फैसले के लिए अमरावती के लोगों से माफी मांगी.
हालांकि, वोटिंग के बाद शरद पवार ने कहा था कि महाविकास अघाड़ी महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में 50 फीसदी से ज्यादा सीटें जीतेगी. एमवीए में सीट शेयरिंग के तहत उद्धव ठाकरे की पार्टी 21, कांग्रेस 17 और शरद पवार की पार्टी 10 सीटों पर लड़ रही है.
शरद पवार ने कहा था, “इंडिया गठबंधन के दलों में कुछ मुद्दों पर असहमति हो सकती है लेकिन इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए. विपक्षी दलों के बीच व्यापक समझ एक स्थिर सरकार प्रदान करने के लिए चुनाव जीतने की है.