Home व्यापार सरकार ने मुकेश अंबानी के प्लान को दी मंजूरी, केजी-डी6 ब्लॉक से...

सरकार ने मुकेश अंबानी के प्लान को दी मंजूरी, केजी-डी6 ब्लॉक से और गैस का प्रोडक्शन किया जाएगा…

48
0

सरकार ने मुकेश अंबानी के प्लान को दी मंजूरी, केजी-डी6 ब्लॉक से और गैस का प्रोडक्शन किया जाएगा…

क दिन पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज तिमाही नतीजे जारी किए थे. देश की सबसे बड़ी कंपनी को 69 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा रिकॉर्ड प्रॉफिट हुआ था. अब मुकेश अंबानी और उनकी कंपनी नया प्लान करने में लगी हुई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को बंगाल की खाड़ी में स्थित अपने केजी-डी6 ब्लॉक में गैस रिजर्व प्रोडक्शन बढ़ाने की प्लानिंग कर रही है. इस प्लानिंग पर सरकार की मंजूरी भी मिल चुकी है. इसका मतलब है कि केजी-डी6 ब्लॉक से और गैस का प्रोडक्शन किया जाएगा. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने किस तरह की प्लानिंग की है. ”मिल गई प्लान को मंजूरी” रिलायंस और उसकी साझेदार बीपी पीएलसी केजी-डी6 ब्लॉक से फिलहाल तीन करोड़ मानक घन मीटर प्रतिदिन गैस का उत्पादन करती है जो भारत के कुल गैस उत्पादन का लगभग 30 प्रतिशत है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चौथी तिमाही के नतीजों पर निवेशकों के साथ चर्चा के दौरान कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अन्वेषण एवं उत्पादन) संजय रॉय ने कहा कि गैस ब्लॉक से वृद्धिशील उत्पादन के लिए विकास योजना को सरकार ने मंजूरी दे दी है. हालांकि रॉय ने इस योजना के लिए स्वीकृत निवेश का विवरण नहीं दिया. इस दौरान 40 से 50 लाख मानक घन मीटर प्रतिदिन उत्पादन बढ़ाने पर जोर रहेगा. ”रिलायंस इंडस्ट्रीज की कितनी हिस्सेदारी” रिलायंस-बीपी गठजोड़ गहरे समुद्र में केजी-डी6 ब्लॉक से लगभग तीन करोड़ मानक घन मीटर गैस प्रतिदिन उत्पादन करता है. इस ब्लॉक में तीन तरह के समूहों की खोज एक दशक से भी अधिक समय पहले हुई थी और वहां धीरे-धीरे उत्पादन शुरू हुआ है. रिलायंस इंडस्ट्रीज 66.67 फीसदी हिस्सेदारी के साथ केजी-डी6 ब्लॉक का परिचालन करती है जबकि बीपी के पास इसकी बाकी 33.33 फीसदी हिस्सेदारी है. ”शेयर में गिरावट… ”वैसे रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.42 फीसदी की गिरावट के साथ 2918.50 रुपए पर बंद हुआ है. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान 2912.50 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर भी पहुंचा. एक दिन पहले कंपनी का शेयर 2960.60 रुपए पर बंद हुआ था. वहीं दूसरी ओर कंपनी के मार्केट कैप में भी कमी देखने को मिली है. एक दिन पहले कंपनी का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपए के ऊपर था. जिसमें आज 25 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली और कंपनी का मार्केट कैप 19,74,566.78 करोड़ रुपए पर आ गया है.”