Home देश Lok Sabha Elections 2024: वन नेशन-वन इलेक्शन पर क्या है पीएम मोदी...

Lok Sabha Elections 2024: वन नेशन-वन इलेक्शन पर क्या है पीएम मोदी का प्लान?

40
0

Lok Sabha Elections 2024: वन नेशन-वन इलेक्शन पर क्या है पीएम मोदी का प्लान?

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार (24 अप्रैल) को एक देश-एक चुनाव (वन नेशन-वन इलेक्शन) पर सरकार के प्लान पर आंध्र प्रदेश में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि देश में संसद और सभी राज्यों की विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होने चाहिए, इससे खर्चों पर रोक लगेगी. राजनाथ सिंह ने एक देश-एक चुनाव को लेकर बयान ऐसे समय में दिया है, जब देश के कई राज्यों में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी होने हैं. इनमें आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में चुनाव होना है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ”वन नेशन-वन इलेक्शन के पीछे हमारे प्रधानमंत्री मोदी का विचार है कि देश में बार-बार चुनाव होते हैं और जनता चुनाव में समान रूप से लगी रहती है. इससे बार-बार खर्च होता है. साथ ही जब चुनाव होते हैं तो आचार संहिता लागू होती है और विकास कार्य भी रुक जाता है.” उन्होंने कहा, ”मेरा मानना है कि एक देश, एक चुनाव इस समस्या को हल करने का बहुत अच्छा साधन होगा. इसलिए हमने सोचा है कि इस बार आंध्र प्रदेश में संसद और विधानसभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं, फिर भविष्य में भी भारत के सभी राज्यों की संसद और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होने चाहिए. हम संसाधनों को बचा पाएंगे और साथ ही समय भी बचा पाएंगे.” उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 सीटें आती हैं. यहां सभी 25 सीटों पर मतदान 13 मई को वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा आंध्र प्रदेश में विधानसभा सीटों के लिए भी वोट डाले जाएंगे. फिलहाल आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी की सरकार है. बीजेपी ने यहां टीडीपी और जनसेना के साथ गठबंधन किया है.