फिर गरमाया तात्यापारा सड़क चौड़ीकरण का मामला: फिर एक बार तात्यापारा सड़क चौड़ीकरण का मसला गरमाया है। चौड़ीकरण के लिए आज मेयर एजाज निरीक्षण करेंगे। दोपहर 1 बजे मेयर अफसरों के साथ निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण से पहले मेयर व्यापारियों की बैठक लेंगे। सालों से लंबित है तात्यापारा चौड़ीकरण का प्रोजेक्ट।
जीई रोड पर शारदा चौक के बॉटल नेक से पूरा शहर परेशान है। रोज लाखों वाहन शारदा चौक से होकर तात्यापारा की ओर आते-जाते समय जाम में फंसते हैं। करीब आधा किलोमीटर के इस पैच का चौड़ीकरण पिछले 15 साल से अटका है।


